शहडोल :उप मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में फहराया राष्ट्रीय ध्वज

 हर्षाेल्लास, उत्साह एवं उमंग के मनाया गया आजादी का 79वां पर्व स्वतंत्रता दिवस

विद्यार्थियो ने देशभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमो की दी रंगारंग प्रस्तुतियां

शहडोल। 79वां स्वाधीनता दिवस जिले में पारम्पारिक हर्षाेल्लास, उमंग और उत्साहपूर्वक मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह महात्मा गांधी स्टेडियम में आयोजित किया गया। स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में मध्यप्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी तथा परेड की सलामी ली। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने परेड का निरीक्षण कर परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान कलेक्टर डॉ केदार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव भी साथ रहे।  समारोह में उप मुख्यमंत्री ने अनेकता में एकता के प्रतीक रंग-बिरंग के गुब्बारों को आकाश में मुक्त किया। समारोह में सुरक्षाबलों की टुकडियों ने हर्ष फायर कर राष्ट्रपति जी का जयघोष किया। समारोह में डीएसपी ऋषभ घारी परेड कमांडर, 2आईसी परेड सूबेदार बृजलाल रोकडे, परेड-1 वासुदेव सिंह, जिला पुलिस बल शहडोल का नेतृत्व, उप निरीक्षक गंगा सिंह मार्कों, जिला पुलिस महिला बल परेड का नेतृत्व सूबेदार प्रिंयका शर्मा, होमगार्ड  से प्लाटून कमांडर कोमल सिंह, वन विभाग की परेड से वनपाल महेंद्र सिंह परस्ते, एनसीसी सीनियर में गौरव मिश्रा, एनसीसी बालिका खुशी केवट जूनियर स्काउड, एनसीसी जूनियर शुभम शर्मा, स्काउट-1 ़ऋषभ वर्मा, स्काउट-2 षिवानी यादव, शौर्य दल से शाहीन खान, बैंडदल से प्रधान आरक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व आकर्षक मार्च पास्ट किया गया।

स्वतंत्रता दिवस समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, सैनिकों, शहीद सैनिकों के परिवारजनों, लोकतंत्र के सेनानियों को शाल एवं श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का लाईव प्रसारण देखा एवं सुना गया।

     स्वाधीनता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर शहडोल जिले के नागरिकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आनंद और उमंग के इस अवसर पर अभी हमने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का संबोधन सुना। प्रदेश की प्रगति और जन-कल्याण पर माननीय मुख्यमंत्री जी की दूरदर्शिता और ओजस्वी वक्तव्य ने निश्चित ही हम सबमें उल्लास का संचार कर दिया है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर और विकसित भारत के विजन को लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी ने आत्मनिर्भर और विकसित मध्यप्रदेश का जो रोडमैप बनाया है, उससे निश्चित ही प्रदेश प्रगति का नया अध्याय लिखेगा।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देष आर्थिक महाषक्ति बनने की राह पर है। अब हम दुनिया की तीसरी अर्थिक शक्ति बनने जा रहे हैं। आत्मनिर्भर और विकसित भारत का रास्ता स्वदेशी के प्रति समर्पण से होकर प्रात्प करें। मुख्य मंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में देश को महाशक्ति बनाने में मध्यप्रदेष का महत्वपूर्ण योगदान है। देष में अधोसंरचना के क्षेत्र में बिजली, पानी सड़क, सिंचाई विस्तार तथा गरीबों को आवास उपलब्ध कराने में मध्यप्रदेष अग्रणी है।  मध्यप्रदेश में गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी उत्थान के लिए अनेकों कार्य किए गए हैं। प्रदेश की प्रगति के निर्णयों को नागरिकों का व्यापक समर्थन मिला है और हम विकास की दिषा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।

उन्होंने कहा  कि शहडोल जिला में क्षमताएं, आकांक्षाएं, अवसर और चुनौतियां हैं। यही हमारे जिले को विशेष बनाती हैं। शहडोल निरंतर विकास की ओर अग्रसर है। यहां विष्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज तथा मेडिकल कॉलेज के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व बदलाव आया है। उन्होनें कहा कि जनता के जीवन में बदलाव लाने वाली योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावी रूप से करते हुए समय-सीमा एवं गुणवत्ता के साथ सभी कार्य पूरे किए जाएं। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने बताया कि शहडोल से रीवा मार्ग में टेटका मोड़ से रीवा तक का मार्ग पूर्व में ही बना दिया गया है। अब शहडोल से टेटका मोड़ तक दूरी 52 किलोमीटर के निर्माण के लिए 220 करोड़ रूपए मंजूर किए गए हैं। आपने शहडोल उमरिया मार्ग निर्माण का कार्य दिसम्बर माह तक पूरा करने के निर्देश संबंधित एजेन्सी को दिए हैं। उन्होंने बताया कि शहडोल नगर एवं मेडिकल कॉलेज में पानी की आपूर्ति के लिए 27 करोड़ रूपए की लागत वाले सोन नदी में एनीकट निर्माण की मंजूरी शासन द्वारा दी गई है। जिसका कार्य शीघ्र ही प्रारंभ होगा।  आपने कहा कि शहडोल में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के माध्यम से जो निवेष के प्रस्ताव प्राप्त हुए थे उन्हें शीघ्र ही मूर्तिरूप दिया जाएगा। विंध्य क्षेत्र के रीवा एवं शहडोल संभाग में पर्यटन की अपार  संभावनाएं हैं। जिन्हें चिन्हित कर पर्यटन के माध्यम से निवेष एवं रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएंगे। आपने कहा कि सरसी आईलैण्ड का पर्यटन विभाग के माध्यम से और अधिक विकास किया जाएगा। शहडोल जिले में लाडली बहना योजना में 190118 हितग्राहियों को 23.06 करोड रुपये की राशि का भुगतान किया गया है। लाडली लक्ष्मी योजना अंतर्गत नवीन 3859 बालिकाओं का पंजीयन एवं 7609 बालिकाओं को छात्रवृत्ति प्रदाय की गई। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत 9242 महिलाओं को राशि रु. 4.85 करोड की प्रसूति सहायता दी गई तथा स्पान्सरशिप योजना अंतर्गत कुल 348 बच्चों को 1.67 करोड की राशि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर सहायता राशि दी जा रही है। जिले में राजस्व विभाग अंतर्गत माह जनवरी 2025 से माह जुलाई 2025 तक की अवधि में कुल 37,679 राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिसमें नामान्तरण के 9464 बटांकन 1613 सीमांकन 8238 अभिलेख दुरूस्ती 1156 प्रकरणों का निराकरण किया गया है। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा जिला में कुल 90694 हितग्राहियों को 55.27 करोड़ की राशि का भुगतान किया गया । मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना में 350 यात्रियों को आयोध्या-काशी दर्शन कराया गया तथा मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजनान्तर्गत कुल 1115 कन्याओं का सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 5.77 करोड रूपये की सहयोग राशि का भुगतान किया गया। वही जिले के 124 दिव्यांगजनों को 26 मोट्रेड ट्राईसाईकिल, 24 ट्राई साईकिल, 32 व्हील चेयर आदि कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण उपलब्ध कराये गये तथा राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना में 165 परिवारों को कुल राशि रूपये 33.00 लाख रूपये की सहायता दी गई। दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजनान्तर्गत 22 दिव्यांग विवाहित जोडों को राशि रूपये 40.00 लाख रूपये का भुगतान किया गया। मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह में 2 कल्याणियों को 400000 रूपये की सहायता दी गयी

       उन्होंने कहा कि जिले में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में 226867 परिवारों को 5 कि०ग्रा० प्रति व्यक्ति निःशुल्क खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है। ग्राम नल-जल योजना में 127 ग्रामों के योजनापूर्ण होकर 29375 परिवारों को जल प्रदाय किया जा रहा है। जल गंगा संर्वधन अंतर्गत मनरेगा में 3133 नवीन खेत, तालाब व 618 नवीन डगवेल रिचार्ज बनाये गये । प्रधानमंत्री ग्राम सड़क विकास योजना में 9.00 करोड रूपये की लागत से 2 सड़क एवं 3 पुल जिसकी लम्बाई 13.61कि०मी० एवं 12.46 करोड रूपये की लागत से 43.32 कि0मी0 के 3 संडक एवं 1 पुल निर्माणाधीन है। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत जिले में स्व-सहायता समूह की 2653 दीदियों द्वारा प्राकृतिक खेती करके मोटे अनाज का उत्पादन किया जा रहा है तथा 1056 समूह सदस्यों को विभिन्न व्यवसाय के लिए प्रशिक्षित किया गया है। जिले में 51.93 करोड की लागत से 64.47 कि.मी. सडकों का निर्माण किया गया तथा 17.17 करोड की लागत से 14.10 कि.मी. सडकों का मजबूतीकरण (स्ट्रेंथनिंग) भी किया गया। बाणसागर डैम के बैकवाटर क्षेत्र में मप्र पर्यटन निगम ने प्रदेश का दूसरा आइलैंड रिसॉर्ट सरसी प्रारंभ किया है। 23 एकड़ में फैले इस आईलैण्ड का अब तक लगभग 2134 पर्यटकों ने भ्रमण किया हैं। जिससे विभाग को 1.2 करोड़ की आय हुई है। जिले में जयसिंहनगर के पास गंधिया स्थित रामवन पथगमन (सीतामढी धाम) में भगवान श्रीराम ने 11 दिवस विश्राम किया था। यह स्थल लोक आस्था का प्रतीक है, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग भोपाल द्वारा 40.78 लाख रूपये की राशि मानस भवन, पेय जल एवं सोलर पैनल की व्यवस्था तथा जिला खनिज प्रतिष्ठान के मद से छोटी गौशाला एवं फलदार वृक्षारोपण एवं चारागाह विकास हेतु 40 लाख रूपये की स्वीकृति दी गई है। भन्नी सूक्ष्म सिंचाई परियोजना कुल 327.51 करोड की लागत से निर्माणाधीन है जिससे 44 ग्राम के लगभग 20 हजार कृषकों की 18300 हे0 क्षेत्र सिंचाई लाभान्वित होगें। जिले में 04 संदीपनी विद्यालयों में कक्षा के०जी० 1 से कक्षा 12वीं तक 4846 छात्र अध्ययनरत हैं जिनका वर्ष 2025 में कक्षा 10वी एवं 12वीं में परीक्षा परिणाम 80 से 100 तक रहा है तथा शहडोल जिले का कक्षा 10वीं का परीक्षाफल 83.72 तथा कक्षा 12वीं का परीक्षाफल 83.63 रहा है। उल्लेखनीय है कि गतवर्ष की तुलना में कक्षा 10वीं में 28.33 एवं कक्षा 12वीं में 25.06 प्रतिशत की वृद्धि हुई है व राज्य की प्रवीण्य सूची में कक्षा 10वीं में 01 छात्र तथा कक्षा 12वीं में 03 छात्राओं ने स्थान प्राप्त किया। आकांक्षा योजना अंतर्गत जिले से नीट के लिये 06 विद्यार्थी एवं जेईई के लिये 13 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। शहडोल जिले के नोडल कॉलेज शासकीय इंदिरा गांधी स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय में शहडोल संभाग के एक मात्र आधुनिक डिजिटल स्टूडियों की स्थापना की गई है।

     जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहनगर 30 बिस्तर से 50 बिस्तर सिविल अस्पताल के रूप में उन्नयन तथा 02 स्वास्थ्य केन्द्रों (निपनिया, जैतपुर) का उन्नयन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप मे किया गया, जिले में 05 उप स्वास्थ्य केन्द्रों का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों मे उन्नयन किया गया तथा 7 नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्र निर्माणाधीन हैं। जिले में कुल 05 मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक में से 03 क्लीनिक पूर्ण होकर सुचारू रूप से संचालित हैं एवं 02 संजीवनी क्लिनिक निर्माणाधीन हैं। जिले में टेली कंसलटेशन के माध्यम से 1501 मरीजों को चिकित्सकीय लाभ दिया गया। सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन हेतु लक्ष्य 517766 के विरूद्ध 554509 व्यक्तियों का परीक्षण किया गया। जिले में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत 184 प्रकरणों में 1982.26 लाख रूपये का ऋण वितरण किया गया। जिसमें शासन द्वारा 37.54 लाख रूपये की राशि का अनुदान प्रदान किया गया है।

जिले में औद्योगिकरण को बढावा देने के लिये शहडोल संभाग का प्रथम रिजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव दिनांक 16 जनवरी 2025 को संपन्न हुआ। जिसमें देश एवं प्रदेश के प्रमुख 5000 व्यक्तियों ने भाग लिये जिसमें से 66 निवेशकों/उद्योगपतियों द्वारा कुल राशि 32920 करोड रूपये निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए । जिले में जय कन्हैयालाल इंडस्ट्रीज प्रो. नवनीत सिंघानिया द्वारा कोदो-कुटकी की इकाई लगाने हेतु 05 एकड़ क्षेत्र में कुल 05.00 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश किया गया साथ ही ग्रैनोक्सी प्रो. श्री शुभम तिवारी द्वारा कोदो-कुटकी की इकाई लगाने हेतु 2.2 एकड़ के क्षेत्र में 1.08 करोड़ रूपये का पूंजी निवेश किया गया है। जिले में ग्राम बरूका तहसील सोहागपुर में कुल 15.62 करोड़ की लागत से फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट की स्थापना की गई है। जिसमें प्रदेश के 200 शिक्षित युवाओं को होटल प्रबंधन एवं खान-पान तकनीक व्यवसाय के क्षेत्र में 1.5 वर्षीय प्रशिक्षण एवं डिप्लोमा प्रदान किया जा रहा है जिन्हे सीधे रोजगार प्राप्त होगा। जिले में एस.एम.परिमल प्रोसेस प्राइवेट लिमिटेड, प्रो. श्री मनोज सिंह परिहार द्वारा 99 करोड़ की लागत से एथेनॉल प्लांट स्थापित किया गया है, जिसके माध्यम से लगभग 500 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। जिले में जिला खनिज प्रतिष्ठान मद द्वारा 32 लाख रूपये की राशि से हल्दी प्रोसेसिंग प्लांट का निर्माण किया गया है। जिसे  स्व-सहायता समूह को सौंपा गया है। जिसमें 25 से अधिक परिवारों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त हो रहा है तथा 200 से अधिक परिवार हल्दी उत्पादन से जुड़े हैं।

        महा-अभियान प्रधानमंत्री जनजाति न्याय (पीएम-जन्मन) योजना अंतर्गत प्रथम चरण में 23 एवं द्वितीय चरण में 37 कुल 60 नवीन आंगनवाडी केन्द्र खोले गये। जिले मे 9.26 करोड रूपये की लागत से 80.91 कि0मी0 की 40 सड़कों का निर्माण किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जिले के पीवीटीजी 20000 से अधिक हितग्राहियों को आवास स्वीकृत किये गये हैं जिसमें से 10578 आवास पूर्ण किये जा चुके हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिान द्वारा बैगा बसाहटों में 04 मोबाइल मेडिकल यूनिट चलाई जा रही है। आरडीएसएस स्कीम अंतर्गत विद्युत विहीन बैगा बस्तियों में 148 विद्युत आपूर्ति की जा चुकी है। 1312 बैगा घरों में विद्युत कनेक्शन दिया जा चुका है। जल जीवन मिशन योजनांतर्गत बैगा घरों में पाइप लाईन के माध्यम से 16115 बैगा घरों में नल से जल पहुंचाया जा चुका है। चयनित 31 वनधन केन्द्रों में से 25 में कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। नेटवर्क कनेक्टिविटी हेतु 03 टॉवर की स्थापना की जा चुकी है। आकांक्षी ब्लॉक, गोहपारू द्वारा केंद्र सरकार के संपूर्णता अभियान अंतर्गत 05 पैरामीटर में शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया गया गया। राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में जिले द्वारा प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए रजत पदक से सम्मानित किया जा रहा है। इस वर्ष 2025 में ऑल इंडिया फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता गुवाहाटी (असम) में जिले अंतर्गत 07 छात्राएं चयनित हुई हैं। तथा अंतरराष्ट्रीय कराटे चौंपियनंशिप कोलकाता (पश्चिम बंगाल) इंडिया में 7 खिलाडियों ने 12 मेडल अर्जित किए ।

  जिले में श्री अन्न योजना अंतर्गत फसल प्रदर्शन 1336 हेक्ट. का लक्ष्य था, जिसमे 1545 कृषक लाभान्वित हुए है। वर्ष 2025 में कोदो कुटकी के रकवे में 4680 हेक्ट में वृद्धि हुई। दलहन फसल प्रदर्शन में 3415 हेक्ट० का लक्ष्य था जिसमें 3573 कृषक लाभान्वित हुए। वर्ष 2025 में दलहनी फसलों के रकबे में 3183 हेक्ट. में वृद्धि हुई। तिलहनी फसलों प्रदर्शन में 450 हेक्ट. का लक्ष्य था जिसमें 450 कृषक लाभान्वित हुए। वर्ष 2025 में तिलहनी फसलों के रकबे में 3250 हेक्ट. में वृद्धि हुई तथा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से 448 कृषकों को सिंचाई उपकरण वितरित किये गये। शहडोल पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरी, हत्या आदि अन्य गंभीर प्रकरण में लगभग 02 दर्जन से अधिक अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए 42 क्विंटल से अधिक का गांजा जिसकी कीमत 3.20 करोड़ रूपये, अवैध विदेशी शराब कीमत 9.00 लाख रूपये एवं 7.00 लाख रूपये के कीमती जेवरात जप्त किये गए और आरोपियों को गिरफ्तार कर चालानी कार्यवाही पूर्ण करते हुए न्यायालय में पेश किया गया।

उन्होंने कहा सुश्री सिमरन साहू संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सर्विस परीक्षा 2024 में 568वां स्थान हासिल किया तथा भारतीय राजस्व सेवा में चयनित हुई। सुश्री दीपिका पटेल मध्यप्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा 2022 में 10वां स्थान प्राप्त किया तथा उप पुलिस अधीक्षक के पद पर चयनित होकर वर्ष 2025 में अनूपपुर जिले में पदस्थापना हुई। सुश्री देविका सिंह - नेशनल कराटे प्रतियोगिता में भाग लिया तथा स्वर्ण पदक प्राप्त कर शहडोल जिले को गौरवान्वित किया, सुश्री पूजा वस्त्रकार - अंतर्राष्ट्रीय भारतीय महिला क्रिकेट टीम में ’’भागीदारी निभा रहीं है तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिले ही नहीं प्रदेा का नाम रोशन कर रही है, सुश्री नेहा अग्रवाल मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा 2022 में डी०एस०पी० के पद पर चयनित हुई, विवेक पटेल मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा 2022 में स्कूल शिक्षा विभाग के सहायक संचालक के पद पर चयनित हुए, विकसित मध्यप्रदेश के सपने को साकार करने का मार्ग जिलों से ही गुजरता है। आइए संकल्प लें कि हमारा जिला विकसित और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की आधारशिला बनेगा। इसके लिए हम सब जलवायु एवं पर्यावरण संरक्षण जल एवं ऊर्जा के संरक्षण एवं प्रबंधन के लिए मिलकर कार्य करें। हमारा संयुक्त सामर्थ्य एवं योजनाबद्ध प्रयास मध्यप्रदेश की शक्ति और पूंजी है। आप सबको इस अवसर पर पुनः स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। जय हिन्द, जय भारत, जय मध्यप्रदेश। 

   स्वाधीनता दिवस के अवसर पर महात्मा गाँधी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में विभिन्न विद्यालयो के छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी गई। जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। स्वाधीनता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों, प्रतिभाशाली विद्यार्थियों, खिलाड़ियों तथा आपदा प्रबंधन में सहायोग करने वाले व्यक्तियों को पुरस्कृत किया गया।

 समारोह में विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह, कमिश्नर  शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता, आईजी शहडोल जोन अनुराग शर्मा, डीआईजी  सविता सुहाने, कलेक्टर डॉ. केदार सिंह, पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव, डीएफओ श्रद्धा पेन्द्रे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रभा मिश्रा, जिला योजना समिति की सदस्य श्रीमती अमिता चपरा, सीईओ जिला पंचायत सौम्या आनंद,  अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, एसडीएम अरविंद शाह, नगर पालिका अध्यक्ष, जनपद पंचायत अध्यक्ष सहित गणमान्य नागरिक, पत्रकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक विवेक पाण्डेय एवं अरुणिमा सिंह ने किया।


Post a Comment

और नया पुराने