उप मुख्यमंत्री ने संदीपनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छतवई में किया स्वरूचि भोज
शहडोल। मध्यप्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संदीपनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छतवई में आयोजित स्वरूचि भोज कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ स्वरूचि भोज किया। विद्यालय में प्राचार्य श्रीमती अर्चना खरे द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। उप मुख्यमंत्री ने नव निर्मित संदीपनी विद्यालय का अवलोकन किया तथा विद्यालय परिसर में फलदार पौधरोपण भी किया।
इस अवसर पर विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह, कलेक्टर डॉ. केदार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री रामजी श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रभा मिश्रा, जिला योजना समिति की सदस्य श्रीमती अमिता चपरा, सीईओ जिला पंचायत सौम्या आनंद, एसडीएम श्री अरविंद शाह, नगर पालिका अध्यक्ष, जनपद पंचायत अध्यक्ष सहित गणमान्य नागरिक, पत्रकार उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें