शहडोल : मानव जीवन में रक्तदान करना सबसे बड़ा मानवीय कार्य- उप मुख्यमंत्री

अंगदान के लिए जन जागरूकता आवश्यक-  राजेंद्र शुक्ल

55 लोगों ने किया रक्तदान

शहडोल। उप मुख्यमंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री  राजेंद  शुक्ल ने स्वाधीनता दिवस के अवसर पर शहडोल में सिकल सेल एवं थैलेसीमिया के उपचार हेतु सांझी रसोई संस्था द्वारा आयोजित रक्तदान षिविर में सहभागिता निभाई। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने रक्तदान षिविर को सम्बोंधित करते हुए कहा कि रक्तदान जीवन दान है, मानव जीवन में रक्तदान करना सबसे बड़ा मानवीय कार्य है। उन्होंने कहा कि रक्त किसी कारखानों, फैक्ट्री या अन्य जगहो में नही बनाया जा सकता है रक्त केवल मानव शरीर में बनता है, रक्त के बिना बहुत से लोगों का जीवन समाप्त हो जाता है। रक्तदान से बढकर कोई भी दूसरी मानवता सेवा नहीं हो सकती है, रक्तदान करना जीवन  बचाने का काम है। समाज के जागरूक नागरिक एवं जागरूक समाज एवं संस्थाएं आगे बढ़कर इस पुण्य कार्य में सहभागिता निभा रहीं हैं। रक्तदान  महादान है हर व्यक्ति को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इस अवसर पर 55 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया।

    उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेष सरकार द्वारा देहदान और अंगदान को प्रोत्साहित किया जा रहा है। प्रदेष में अब जो व्यक्ति हार्ट, किड्नी जैसे अन्य अंग दान करते है तो उन्हे गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित  किया जाता है। सरकार नें उनके परिजनो को राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर सार्वजनिक रूप से सम्मानित करने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि अंगदान के लिए समाज में जागरूकता लाना भी जरूरी है, अंगदान से लोगो का जीवन बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्डधारियो के लिए मध्यप्रदेष सरकर ने इलाज के लिए एक शहर से दूसरे शहर में जाने के लिए निःशुल्क हैलीकैप्टर की व्यवस्था सुनिष्चित की है। हैलीकैप्टर कलेक्टर एवं सीएमएचओ मिलकर मंगा सकते है।  उप मुख्यमंत्री ने रक्तदान शिविर में आए रक्तदाताओ से चर्चा भी की।

इस अवसर पर विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह, कलेक्टर डॉ. केदार सिंह, पुलिस अधीक्षक  रामजी श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रभा मिश्रा, जिला योजना समिति की सदस्य श्रीमती अमिता चपरा, सीईओ जिला पंचायत सौम्या आनंद,  एसडीएम  अरविंद शाह, सीएमएचओ डॉ. राजेष मिश्रा, सिर्विल सर्जन सिल्पी सराफ, सांझीं रसोई संचालक  रमीत सिंह, विक्की मोटवानी, रूपाली सिंघई, नगर पालिका अध्यक्ष, जनपद पंचायत अध्यक्ष सहित गणमान्य नागरिक, पत्रकार उपस्थित रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم