स्वाधीनता दिवस के अवसर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने गांधी चौक में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित किए
शहडोल। स्वाधीनता दिवस के अवसर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने गांधी चौक शहडोल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित किए।
इस अवसर पर विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह, कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता, आईजी शहडोल जोन अनुराग शर्मा, डीआईजी सविता सुहाने, कलेक्टर डॉ. केदार सिंह, पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव, डीएफओ श्रद्धा पेन्द्रे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रभा मिश्रा, जिला योजना समिति की सदस्य श्रीमती अमिता चपरा, सीईओ जिला पंचायत सौम्या आनंद, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, एसडीएम अरविंद शाह, नगर पालिका अध्यक्ष, जनपद पंचायत अध्यक्ष सहित गणमान्य नागरिक, पत्रकार उपस्थित रहे।
إرسال تعليق