सक्ती:जनपद पंचायत जैजैपुर में नशा मुक्ति शपथ और तिरंगा कार्यक्रम आयोजित

 जनपद पंचायत जैजैपुर में नशा मुक्ति शपथ और तिरंगा कार्यक्रम आयोजित

तुला राम सहीस स्वतंत्र पत्रकार छत्तीसगढ़

 सक्ति। कलेक्टर  अमृत विकास तोपनो के निर्देशानुसार भारत सरकार के नशा मुक्ति अभियान के तहत सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा एकजुट होकर नशा त्यागने और समाज को नशा मुक्त बनाने की शपथ सामान्य सभा की बैठक में दिलाई गई। जनपद पंचायत जैजैपुर की सामान्य सभा आज अध्यक्ष  पुष्पा परदेशी खुंटे की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक में उपाध्यक्ष  सीताराम चन्द्रा, सभी क्षेत्र के जनपद सदस्य, मनोनीत सरपंच (एक पंचमास) तथा विकासखंड स्तर के सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। सत्र के दौरान विभिन्न विकास कार्यों एवं योजनाओं पर चर्चा की गई और जनहित से जुड़े मुद्दों पर निर्णय लिए गए। इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस की भावना को प्रोत्साहित करते हुए हर घर तिरंगा कार्यक्रम भी मनाया गया, जिसमें सभी ने देशभक्ति का उत्साह प्रदर्शित किया।

Post a Comment

और नया पुराने