शहडोल:चौकी के बाहर खड़ी ASI की बाइक चोरी, चंदों घंटों में आरोपी चोर गिरफ्तार, केशवाही का मामला

चौकी के बाहर खड़ी ASI की बाइक चोरी, चंदों घंटों में आरोपी चोर गिरफ्तार, केशवाही का मामला

शहडोल से फरीद खान कि रिपोर्ट 

शहडोल। शहडोल पुलिस कर्मी की चौकी के बाहर खड़ी बाइक को चोर लेकर भाग गया, कुछ देर बाद इसकी जानकारी पुलिसकर्मी को लगी, जिसके बाद मामले की गहनता से पुलिस ने पड़ताल की। और सीसीटीवी फुटेज खंगाले  गए,और चंद घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, हालांकि पुलिस ने मामले पर खुलासा भी नहीं किया है, पुलिस का कहना है कि आरोपी के कब्जे से पुलिसकर्मी की बाइक बरामद कर ली गई है। मामला चौकी केशवाही का है।

जिले में चोरों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं कि वह अब पुलिस चौकी के बाहर खड़ी पुलिस कर्मी की बाइक लेकर फरार हो रहे हैं। हालांकि मामले में पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए आरोपी चोर को गिरफ्तार कर लिया है। केशवाही चौकी में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक  रामेश्वर पांडे ने बताया कि वह चौकी में पहुंचे थे और बाइक को चौकी के बाहर खड़ी कर अंदर अपना कार्य करने लगे। काम पूरा होने के बाद जब वह पेट्रोलिंग के लिए बाहर निकले तो उनकी मोटरसाइकिल गायब थी।

इसके बाद आसपास पता तलाश करने में यह पता चला की बाइक चोरी हो चुकी है, चौकी में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो चोर की पहचान हुई और फिर पुलिस टीम ने चोर को कुछ घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर बाइक बरामद कर ली है।

चौकी प्रभारी आशीष झारिया ने बताया कि मामले पर अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है।पुलिसकर्मी की बाइक बरामद कर ली गई है, आरोपी चोर भी गिरफ्तार हुआ है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। आरोपी  से पूछताछ की जा रही है शायद और भी खुलसा होने की संभावना है।

कोतवाली क्षेत्र में चोरों का इतना खौफ है कि लोग अब अपना घर छोड़ दूसरे मोहल्ले में रहने को मजबूर हो रहे है। एक घर में दो बार चोरी हुई, सीसीटीवी फुटेज सामने आया लेकिन चोरों को पकड़ने में पुलिस नाकाम रही जिसके बाद माकन में रह रहा परिवार ने घर खाली करने का फैसला किया है।

Post a Comment

और नया पुराने