जिले में गणेश विसर्जन के लिए किये गये सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
शहडोल नगर में विभिन्न स्थानों में अस्थाई कुण्ड बनाकर छोटी गणेश मूर्तियों के विसर्जन की व्यवस्था
शहडोल। कलेक्टर डॉ. केदार सिंह के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार जिले भर में गणेश जी की मूर्तियों के सुरक्षित एवं व्यवस्थित विसर्जन सुनिश्चित करने के लिए विसर्जन कुंडो में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए। जिले भर में जिन स्थानों में नदियों या जलस्रोतों के किनारे परपंरागत रुप से मूर्तियों का विसर्जन होता रहा है,उन स्थानों में पुलिस,कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तथा गोताखोरों की व्यवस्था की गई है, यहां पण्डाल लगाकर विसर्जन के लिए आने वाली मूर्तियां की जानकारी भी संधारित की गई। पुलिस अमला लगातार लोगों को घाटों के पास अनावश्यक रूप से नहीं जाने तथा विसर्जन के लिए सीमित संख्या में कमेटी व्दारा अधिक्रत व्यक्ति को ही विसर्जन के लिए जाने की समझाइश दी जा रही है।
विसर्जन कुण्डो में भीड़ से बचने तथा लोगों को छोटी गणेश मूर्तियों के विसर्जन के लिए घाटों तक नहीं जाना पड़े के लिए कलेक्टर के निर्देश पर नगरपालिका शहडोल व्दारा जय स्तंभ, गांधी चौक, इंदिरा चौक सहित अन्य चौकों में अस्थाई क्रत्रिम विसर्जन कुण्ड बनाये गये हैं, जहां लोग श्रध्दा और विश्वास के साथ गणेश जी की प्रतिमाओं का ससम्मान विसर्जन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें