ब्यौहारी में जंगली हाथियों का तांडव, घर में रखा सामान को तोड़ा,खेत की फसलें भी खाई,
कई ग्रामीणों के घरों मे हाथियों ने की तोड़फोड़
फरीद खान कि खास रिर्पोट
शहडोल। शहडोल जिले के ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में जंगली हाथियों का मूवमेंट बना हुआ है। बीती रात्रि पहुंचे जंगली हाथियों ने कई घरों में तोड़ फोड़ मचाई है। जिससे ग्रामीणों का काफी नुकसान हुआ है। लोगों में वन विभाग के खिलाफ काफी नाराजगी है। लोगों का आरोप है कि वन विभाग का अमला समय पर मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे हाथियों ने गांव में काफी नुकसान पहुंचाया है । घरों के साथ साथ खेतो में लगी धान की फसल भी नुकसान हुई है।
बीती रात्रि तीन जंगली हाथियों का झुंड ब्यौहारी के खुटहरा गांव में घुस आया और देखते ही देखते कई घरों को ध्वस्त कर दिया, गरीब परिवारों के कच्चे मकान को हाथी ने तोड़ दिया है।वहीं घरों में रखा अनाज और जरूरी सामान बिखेर दिए है। अचानक हाथियों के गांव में दाखिल होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और ग्रामीण दहशत में आ गए।
वन परिक्षेत्र ब्यौहारी के ग्राम पंचायत खुटेहरा सहित कई गांव में इन तीन जंगली हाथियों का दल रात होते ही ग्रामीण क्षेत्र में दस्तक दे कर गांव के तीन मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिए है। वहीं एक परिवार में बेटी की शादी के लिए रखा गया पूरा दहेज का सामान मिट्टी में मिल गया, खाने-पीने की वस्तुएं जैसे चना, मटर, मसूर की दाल, महुआ, धनिया और बाजार से लाया गया लाल भाजी तक हाथी खा गए है। खेतों में लगी फसलें धान, मक्का, अरहर, लौकी, तिल्ली और उड़द भी हाथियों के हमले से चौपट हो गईं, हाथियों के हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोग अब रात को जागकर पहरा देने को मजबूर हैं, ताकि फिर से हाथियों का झुंड गांव में ना आ सके।
ग्रामीण समय लाल ने कहा हमारा जो नुकसान हुआ है। उसका सही मुआवजा दिया जाए। वहीं
शौखी लाल के घर को हाथियों ने तोड़ दिया है। उनकी मांग है कि वन विभाग राजस्व विभाग को इसकी जानकारी देकर सही तरीके से मौके का पंचनामा तैयार कर सही मुआवजा दिलाने की जल्द प्रक्रिया करें।

एक टिप्पणी भेजें