पेंशन, संबल योजना तथा राशन प्राप्त करने वाले हितग्राहियों की ई-केवायसी कराने के कलेक्टर ने दिए निर्देश
शहडोल। कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने ई-केवायसी के प्रगति की समीक्षा करते हुए जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियेां को निर्देश दिए कि पेंशन, नया पंजीयन कराने वाले संबल योजना के हितग्राहियोें तथा राशन प्राप्त करने वाले हितग्राहियों की ई-केवायसी का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए, अन्यथा पेंशन हितग्राहियों की पेंशन बंद हो सकती है। आपने कहा कि जिन पेंशनरों की मृत्यु हो चुकी है उनके नाम डिलीट कर दिए जाएं।
बैठक में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, सीईओ जिला पंचायत सौम्या आनंद, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अरविंद शाह, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती ज्योति परस्ते, भागीरथी लहरे, श्रीमती अन्तोनिआ एक्का सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
إرسال تعليق