अनूपपुर:भरण-पोषण राशि नहीं चुकाने पर दो वसूली वारंटी गिरफ्तार, न्यायालय में पेश

भरण-पोषण राशि नहीं चुकाने पर दो वसूली वारंटी गिरफ्तार, न्यायालय में पेश

अनूपपुर। परिवार का भरण-पोषण नहीं करने वाले दो फरार वसूली वारंटियों को थाना जैतहरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर माननीय कुटुम्ब न्यायालय जिला अनूपपुर में प्रस्तुत किया गया।

थाना जैतहरी के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए पुलिस ने प्रकरण क्रमांक 383/25 धारा 125(3) दं.प्र.सं. के अंतर्गत वसूली वारंटी सुखराम पनिका पिता रामखेलावन पनिका, उम्र 26 वर्ष, निवासी गुवांरी को दिनांक 09 सितम्बर 2025 को गिरफ्तार किया। सुखराम द्वारा अपनी पत्नी को ₹1,90,000/- की भरण-पोषण राशि अदा नहीं की गई थी, जिसके चलते न्यायालय द्वारा वसूली वारंट जारी किया गया था।

इसी प्रकार, प्रकरण क्रमांक 378/25 धारा 125(3) दं.प्र.सं. के अंतर्गत वसूली वारंटी पवन कुमार केवट पिता शिवप्रसाद केवट, उम्र 28 वर्ष, निवासी अमगंवा को दिनांक 10 सितम्बर 2025 को विधिवत गिरफ्तार किया गया। पवन कुमार द्वारा अपनी पत्नी कमला केवट को ₹2,00,000/- की भरण-पोषण राशि नहीं दी गई थी।

इस कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर्र रहमान के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में थाना जैतहरी की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गिरफ्तारी टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक अमर वर्मा, प्रआर 72  श्याम शुक्ला, आर 250 नरेन्द्र जाट, आर 235 अनिल कोल, एवं आर 229 रामेश्वर शर्मा शामिल रहे।

पुलिस की इस तत्परता से महिलाओं को न्याय दिलाने की दिशा में एक मजबूत संदेश गया है।

Post a Comment

और नया पुराने