अनूपपुर :बाल मित्र योजना - बाल सुरक्षा संवाद के अंतर्गत छात्राओं ने किया थाना कोतवाली अनूपपुर का भ्रमण

बाल मित्र योजना - बाल सुरक्षा संवाद के अंतर्गत छात्राओं ने किया थाना कोतवाली अनूपपुर का भ्रमण

अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर  मोती उर रहमान के निर्देशन में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अनूपपुर की कक्षा 11 एवं 12  की करीब 150 छात्राओं को गुरूवार की दोपहर थाना कोतवाली अनूपपुर का भ्रमण कराया गया।

पुलिस मुख्यालय, म.प्र. भोपाल द्वारा जारी बाल मित्र योजना- बाल सुरक्षा संवाद के अंतर्गत उक्त कार्यक्रम में टी. आई. कोतवाली अरविन्द जैन के द्वारा प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर के प्राचार्य डाक्टर कैशलेन्द्र सिहं एवं शिक्षको के साथ थाना कोतवाली अनूपपुर में उपस्थित आई छात्राओं को थाना का भ्रमण कराया जाकर महिला डेस्क, डियुटी आफिसर कक्ष, कम्पयूटर एफ.आई.आर. कक्ष, रीडर कक्ष, विवेचक कक्ष, मालखाना कक्ष एवं बन्दीगृह का अवलोकन कराया गया। छात्राओं को पुलिस थाना की भूमिका और कार्य के बारे में बताते हुए पुलिस द्वारा एफ. आई.आर. दर्ज करना, कानून व्यवस्था बनाये रखना, अपराधो की रोकथाम एवं गश्त करना लापता बच्च्चो की खोज आदि कर्तव्यों को बताया गया। थाने पर विभिन्न पद के पुलिस अधिकारी कर्मचारियो का परिचय दिया गया। बालिकाओ की सुरक्षा और बच्चों से संबंधित कानून जैसे पाक्सो एक्ट, बाल कल्याण समिति (CWC), जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड (JJB), बाल अधिकार आयोग सायबर अपराधो से सुरक्षा, पुलिस आपातकालीन सेवा डायल 112, चाईल्ड हेल्प लाईन 1098 सायबर हेल्प लाईन 1930 के बार में विस्तार से बताया गया। थाना कोतवाली अनूपपुर भ्रमण के दौरान छात्राओं ने थाना प्रभारी एवं महिला पुलिस अधिकारी सरिता लकड़ा एवं कम्पयूटर आपरेटर महिला आरक्षक आस्ती गुप्ता से विभिन्न विषयो पर प्रश्न पूछकर जानकारी प्राप्त की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को उनके अधिकारी, कर्तब्यो, सुरक्षा के उपायो के प्रति जागरूक बनाना, पुलिस व्यवस्था से परिचय कराना एवं बच्चों में कानून के प्रति सम्मान और सहयोग की भावना विकसित करना है।

Post a Comment

और नया पुराने