अघरिया समाज की परिक्षेत्रीय बैठक असोंदा में आयोजित

अघरिया समाज की परिक्षेत्रीय बैठक असोंदा में आयोजित


तुला राम सहीस स्वतंत्र पत्रकार छत्तीसगढ़

 युवा एवं महिला सामाज की रीढ़ हैं...अधिवक्ता चितरंजय पटेल 

युवा एवं महिला समाज की रीढ़ हैं तथा उनके सक्रिय सहभागिता से ही समाज की प्रगति  संभव है, यह बात अघरिया समाज के वरिष्ठ नेता एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने अखिल भारतीय अघरिया समाज परिक्षेत्रीय समिति_ असोंदा की बैठक में ग्राम समिति के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि आज समाज में नारीशक्ति एवं युवाशक्ति जीवन के हर क्षेत्र में अपनी महत्ता को स्थापित कर रही है फलस्वरूप हम सब  उन्हें समाज में भी कुछ बेहतर करने का अवसर प्रदान करेंगे तो निश्चित रूप से समाज में विकास की धारा बहेगी।

इसके रूप अंचल प्रभारी रेशम लाल पटेल ने समाज की गतिविधियों की जानकारी देते हुए संरक्षक सदस्यता ग्रहण हारने पर जोर दिया तो वहीं क्षेत्रीय अध्यक्ष डमरूधर पटेल ने ग्राम समिति के गठन के अवसर पर ग्राम प्रमुख विजय कुमार पटेल, महिला प्रमुख देवकुमारी युवा प्रमुख कौशलेंद्र पटेल को संरक्षक सदस्यता प्रदान की। पश्चात सर्व सम्मति से ग्राम समिति के गठन के लिए अध्यक्ष विजय पटेल ने उपस्थित सभी  अघरिया बंधुओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी सबके सहयोग की कामना किया।

आज बैठक में क्षेत्रीय समिति के कोषाध्यक्ष राजकुमार पटेल ने समापन उद्बोधन करते हुए कहा कि हमें अपने अघरिया होने पर गर्व होना चाहिए।

आज असोदा में आयोजित सामाजिक बैठक में पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रेमशंकर पटेल, अधिवक्ता टलेश्वर पटेल तुलसी पटेल, डोल नारायण पटेल, झनक राम, कौशल, भुनेश्वर, नरेंद्र, छोटेलाल, चंद्रशेखर, सतीश, युवराज, रामनारायण विनोद, दिनेश, राजेश के साथ ग्राम निवासरत सभी अघरिया परिवार की गरिमामय उपस्थिति रही। 

युवा एवं महिला समाज की रीढ़ हैं तथा उनके सक्रिय सहभागिता से ही समाज की प्रगति  संभव है, यह बात अघरिया समाज के वरिष्ठ नेता एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने अखिल भारतीय अघरिया समाज परिक्षेत्रीय समिति_ असोंदा की बैठक में ग्राम समिति के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि आज समाज में नारीशक्ति एवं युवाशक्ति जीवन के हर क्षेत्र में अपनी महत्ता को स्थापित कर रही है फलस्वरूप हम सब  उन्हें समाज में भी कुछ बेहतर करने का अवसर प्रदान करेंगे तो निश्चित रूप से समाज में विकास की धारा बहेगी।

इसके रूप अंचल प्रभारी रेशम लाल पटेल ने समाज की गतिविधियों की जानकारी देते हुए संरक्षक सदस्यता ग्रहण हारने पर जोर दिया तो वहीं क्षेत्रीय अध्यक्ष डमरूधर पटेल ने ग्राम समिति के गठन के अवसर पर ग्राम प्रमुख विजय कुमार पटेल, महिला प्रमुख देवकुमारी युवा प्रमुख कौशलेंद्र पटेल को संरक्षक सदस्यता प्रदान की। पश्चात सर्व सम्मति से ग्राम समिति के गठन के लिए अध्यक्ष विजय पटेल ने उपस्थित सभी  अघरिया बंधुओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी सबके सहयोग की कामना किया।

आज बैठक में क्षेत्रीय समिति के कोषाध्यक्ष राजकुमार पटेल ने समापन उद्बोधन करते हुए कहा कि हमें अपने अघरिया होने पर गर्व होना चाहिए।

आज असोदा में आयोजित सामाजिक बैठक में पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रेमशंकर पटेल, अधिवक्ता टलेश्वर पटेल तुलसी पटेल, डोल नारायण पटेल, झनक राम, कौशल, भुनेश्वर, नरेंद्र, छोटेलाल, चंद्रशेखर, सतीश, युवराज, रामनारायण विनोद, दिनेश, राजेश के साथ ग्राम निवासरत सभी अघरिया परिवार की गरिमामय उपस्थिति रही।

Post a Comment

أحدث أقدم