अनूपपुर:नाबालिग से छेड़खानी का आरोपी थाना रामनगर पुलिस की गिरफ्त में

नाबालिग से छेड़खानी का आरोपी थाना रामनगर पुलिस की गिरफ्त में

अनूपपुर। थाना रामनगर में फरियादी कु. रितिका पिता जगदीश उम्र 17 वर्ष 09 माह निवासी राजनगर (परिवर्तित नाम) की शिकायत पर आरोपी अधिकलाल यादव के विरुद्ध अपराध क्रमांक 227/25, धारा 74, 75(1)(I), 78 बीएनएस एवं धारा 7, 8, 9, 10 पॉक्सो एक्ट के तहत दिनांक 19.08.25 को प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था।

फरियादी घटना के समय आरोपी के शोरूम पर कार्यरत थी तथा घटनाएं  17 अगस्त 2025 एवं 190अगस्त 2025 को घटित हुईं।

         पुलिस अधीक्षक  मोती उर रहमान के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी कोतमा के मार्गदर्शन में फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे थे।

जिसके परिणामस्वरूप थाना रामनगर पुलिस ने आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर आज  03 सितंबर 2025 को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है ।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रामनगर सुमित कौशिक , उप निरीक्षक फूलवती अहिरवार, प्रआर सनत द्विवेदी एवं आर मदगेन्द्र पटेल की सराहनीय भूमिका रही।



Post a Comment

أحدث أقدم