अनूपपुर:चौकी फुनगा थाना भालूमाड़ा पुलिस द्वारा पिछले तीन माह से फरार इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार

चौकी फुनगा थाना भालूमाड़ा पुलिस द्वारा पिछले तीन माह से फरार इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार

अनूपपुर।  पुलिस अधीक्षक  अनूपपुर  मोती-उर-रहमान के सजग प्रयास एवं निर्देशन मे,  अति. पुलिस अधीक्षक  इसरार मन्सूरी ,अनु.अधि. कोतमा (पुलिस) श्रीमती आरती शाक्य एवं थाना प्रभारी निरी संजय खलको के मार्ग दर्शन में चौकी फुनगा पुलिस द्वारा  थाना भालूमाड़ा के अपराध क्र0 188/25 धारा -34(2) आवकारी अधिनियम के आरोपी आशुतोष मिश्रा पिता गया प्रसाद मिश्रा निवासी संजयनगर थाना चचाई को अनूपपुर से गिरफ्तार किया गया ।दिनांक 07/05/25 को आरोपी फुनगा पुलिय की कार्यवाही के दौरान अपनी स्कार्पियो छोड़कर पुलिस को चकमा देखऱ फऱार हो गया था स्कार्पियो की तलाशी लेने पर गाड़ी में 41 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मिली थी जिसे पुलिस ने वाहन सहित जप्त कर वाहन स्वामी के विरूद्ध  अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना  आरोपी वाहन स्वामी को गिरफ्तार किया गया  विवेचना जारी है। आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेज दिया गया।

अहम भूमिका –उनि अनुराग अवस्थी चौकी प्रभारी,सउनि कोमल अरजरिया एवं प्रआर 161 सूर्यभान सिंह ,प्र.आर. रामेश्वर ,आर. हर्षित गौतम एवंआर.अमनदुबे  की रही ।


Post a Comment

أحدث أقدم