शहडोल:जिले को आवंटित नए डायल 112 का लोकार्पण

जिले को आवंटित नए डायल 112 का लोकार्पण

शहडोल से फरीद खान कि रिपोर्ट 

शहडोल। आप को बतादे की नागरिकों की सुरक्षा और त्वरित पुलिस सहायता को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु मध्यप्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय, भोपाल द्वारा शहडोल जिले को 17 नवीन एफ. आर.वी. (फास्ट रिस्पॉन्स व्हीकल) उपलब्ध कराए गए हैं।

आज पुलिस कंट्रोल रूम, शहडोल में आयोजित लोकार्पण समारोह में पुलिस महानिरीक्षक शहडोल जोन अनुराग शर्मा, उप पुलिस महानिरीक्षक शहडोल सविता सुहाने एवं पुलिस अधीक्षक शहडोल रामजी श्रीवास्तव की विशेष उपस्थिति रही।

नवीन वाहनों की विशेषताएँ


प्रत्येक वाहन MDT, GPS, Smartphone, Body-worn Camera एवं Dashboard Camera जैसी अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ।

सड़क दुर्घटनाओं व आकस्मिक घटनाओं में त्वरित राहत हेतु प्राथमिक उपचार किट, स्ट्रेचर, रस्सी कटर, अग्निशमन उपकरण की व्यवस्था।

हर वाहन में प्रशिक्षित पायलट नियुक्त, जो किसी भी परिस्थिति में तुरंत कार्रवाई करने में सक्षम।

डायल 100 से अपग्रेड होकर अब डायल 112

डायल-112, डायल-100 का उन्नत संस्करण है, जो अत्याधुनिक तकनीक से लैस है।

AI आधारित ऑटो डिस्पैच सिस्टम और लाइव ट्रैकिंग से रिस्पॉन्स और अधिक तेज व सटीक होगा। शहडोल से फरीद खान की रिपोर्ट

Post a Comment

أحدث أقدم