बहुचर्चित बलबहरा हत्या कांड, बुढार पुलिस ने सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार,23 गए जेल, दो भाईयों की हुई थी मौत
फरीद खान कि खास रिर्पोट
शहडोल। शहडोल बहुचर्चित बलबहरा हत्या कांड मामले में पुलिस ने अब नामजद सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है। घटना में दो सगे भाइयों की हत्या हुई थी। इस मामले में कुल 23 आरोपी शामिल थे । घटना दिवाली के दूसरे दिन घटी थी।घटना के बाद चौकी प्रभारी को सस्पेंड किया गया। टी आई बुढार को हटाया गया। नए टी आई ने कमान संभालते ही सभी फरार आरोपियों के गिरफ्तारी कर ली है। अभी चार गिरफ्तार हुए है। जो घटना के बाद से फरार थे ।
बुढार थाना क्षेत्र के चौकी केशवाही के बलबहरा गांव में
दो भाईयों की पीट पीट कर हत्या उस समय की गई थी। जब दोनों भाई दिवाली के दूसरे दिन अपनी दुकान में दिया जलाने पहुंचे थे।हत्या के बाद काफी दिनों तक घटना की चर्चा रही
21 अक्टूबर को हुई थी वारदात
दिवाली के दूसरे दिन बलबहरा निवाशी राकेश तिवारी एवं राहुल तिवारी की आरोपी अनुराग शर्मा एवं उसके अन्य साथियों ने मिल कर लाठी डंडों से पीट पीट कर हत्या कर दी। घटना में बीच बचाव करने आया तीसरा भाई भी घायल हुआ था।जिसका उपचार आज भी अस्पताल में जारी है।घटना के बाद मुख्य आरोपी अनुराग शर्मा ने अपने कुछ साथियों के साथ बुढार थाने पहुंच कर सरेंडर कर दिया था। एवं कुछ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
अब फरार चार गिरफ्तार
बुढार थाना प्रभारी संजय जायसवाल को एस पी ने हटाया और विनय सिंह गहरवार को बुढार थाने की कमान सौंपी। विनय सिंह ने अपनी टीम के सहयोग से बीते दिनों 6 आरोपियों की गिरफ्तारी की और अब चार और आरोपी गिरफ्तार किए गए है। जिसमें अमित साहू पिता रघुनाथ साहू, विशाल शाह पिता ओमप्रकाश शाह, शिवम यादव पिता संजय यादव, एवं आकाश मलिक पिता प्रकाश मलिक,सभी निवाशी अमलाई को गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें पुलिस ने न्यायालय पेश किया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है ।

إرسال تعليق