विवाह समारोह के दौरान मैरिज गार्डन के आस पास सुचारू यातायात बनाये रखने हेतु थाना कोतवाली में मैरिज गार्डन संचालको की बैठक का आयोजन
अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के निर्देशन में शुक्रवार की दोपहर थाना कोतवाली अनूपपुर में नगर के मैरिज गार्डन एवं होटल संचालको की बैठक का आयोजन टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन द्वारा किया गया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान जी द्वारा दिये गये निर्देश बताये गये कि नगर के विभिन्न मैरिज गार्डन एवं होटलो में आयोजित होने वाले विवाह समारोह के दौरान सड़क किनारे अव्यवस्थित पार्किंग एवं बरात आदि के दौरान ट्राफिक जाम की स्थिति में आम लोगो को आये दिन असुविधा का सामना करना पड़ता है जो इस तरह के समस्याओ के निराकरण के लिए मैरिज गार्डन संचालको की जिम्मेदारी है कि वह विवाह समारोह के आयोजन के दौरान कार्यक्रम स्थल के सामने प्रथक से दो कर्मचारी या निजी सुरक्षा गार्ड नियुक्त करें जो मैरिज गार्डन के आसपास विवाह समारोह में आने वाले आगन्तुकों के वाहनो को सुव्यवस्थित पार्क करें जिससे सड़को पर आम जन को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़ें। विवाह समारोह के दौरान कार्यक्रम स्थल पर यदि वाहनों की गलत पार्किंग और ट्राफिक जाम की स्थिति बनने पर मैरिज गार्डन संचालक की जिम्मेदारी तय की जायेगी। साथ ही बारात लगने का समय रात्रि 10.00 बजे वाहनो की नगर में नो इन्ट्री समाप्ति के पूर्व ही कर लिया जाये जिससे किसी प्रकार की घटना दुर्घटना एवं ट्राफिक जाम की स्थिति ना बनें। मैरिज गार्डन एवं होटल परिसर में विवाह आयोजन के दौरान रात्रि 10.00 बजे ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग बंद किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।मैरिज गार्डन अथवा होटल एवं साउण्ड सर्विस की विवाह आयोजन हेतु बुकिंग किये जाते समय ही आयोजक से लिखित में लिया जाये कि वह रात्रि 10.00 बजे के बाद किसी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग नही करेंगे एवं माननीय उच्च न्यायालय द्वारा जारी निर्देशो का कड़ाई से पालन करेगें। उक्त निर्देशो के उपरांत भी यदि किसी विवाह समारोह आयोजक एवं साउण्ड सर्विस प्रतिष्ठान द्वारा नियमो की अव्हेलना कर रात्रि 10.00 बजे के बाद डी.डे. बजाया जाकर शोर शराबा किया जाता है तो ऐसी स्थिति में मध्यप्रदेशन कोलाहल अधिनियम के तहत एफ.आई.आर. कर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
थाना कोतवाली अनूपपुर परिसर में आयोजित बैठक में होटल सूर्या से पुष्पेन्द्र सिहं एवं सरोज कुमार चतुर्वेदी, होटल गोविन्दम एवं होटल अनीता मण्डपम से मनीष गुप्ता, सरलगन पैलेस से मो. रईस खान, आशीर्वाद होटल से विमल पाण्डेय, होटल आस्था से राकेश कुमार गौतम, संस्कार मैरिज गार्डन से निष्ठा सिहं राजपूत, सिद्धी विनायक पैलेस से नीलेख खेमका, धनश्री पैलेस से दिनेश फ्रांसिस, होटल कान्हा इन्टरनेशनल से तुषार खेमका उपस्थित रहे जिन्होने पुलिस प्रशासन को पूर्णतः सहयोग किये जाने हेतु बैठक में अपना अभिमत रखा।

एक टिप्पणी भेजें