संविधान दिवस (26 नवंबर) के अवसर पर मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में भीम आर्मी/आज़ाद समाज पार्टी (काशीराम) के अगुवाई में कार्यक्रम
शहडोल। शहडोल में भीम आर्मी/आज़ाद समाज पार्टी का कार्यक्रम, स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स और संगठन के सूत्रों के अनुसार, शहडोल में संविधान दिवस, को 'राष्ट्रीय कानून दिवस' के रूप में मनाने मनाया गया है।
शहडोल शहर के प्रमुख स्थान ( डॉ. अंबेडकर पार्क/ प्रतिमा स्थल) पर भीम आर्मी के कार्यकर्ता और आज़ाद समाज पार्टी के पदाधिकारी एकत्रित हुए। रैली - संविधान के संदेश को आम जनता तक पहुँचाने के लिए शहर के मुख्य मार्ग पर जागरूकता जुलूस, वाहन रैली निकाली गई ।
जिसमें 'जय भीम' भीम आर्मी जिंदाबाद, और 'संविधान बचाओ' संविधान दिवस अमर रहे , के नारे लगाए गये।
यह कार्यक्रम, संविधान की सर्वोच्चता और डॉ. अंबेडकर के प्रति सम्मान व्यक्त करने पर केंद्रित रखा गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नागरिकों, विशेषकर युवाओं में संवैधानिक मूल्यों, अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रस्तावना के सामूहिक वाचन से हुआ!
जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थी, अध्यापक, समाजसेवी तथा स्थानीय नागरिक शामिल हुए। वक्ताओं ने संविधान निर्माताओं के योगदान, डॉ. भीमराव अम्बेडकर की भूमिका और भारत के लोकतांत्रिक ढांचे की मजबूती पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम में आयोजित विचार-गोष्ठी, संगोष्ठी, प्रतिभागियों ने संविधान के विभिन्न पक्षों—न्याय,स्वतंत्रता, समानता, बंधुत्व और मौलिक अधिकारों—पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
सामाजिक संगठनों ने भी इस अवसर पर जागरूकता रैली निकाली, जिसमें नागरिकों को कानून का सम्मान करने, भेदभाव का विरोध करने और लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में, एड.श्यामलाल जैसवाल, भीम आर्मी जिला संयोजक राजेश कुशवाहा, आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष शहडोल कैलाश अहिरवार, शिव बैगा, गोलू बौद्ध, श्रीमति लक्ष्मी साहू, रामसजीवन कोल, प्रकाश वर्मा, रामस्वरूप कोल, सूरज बैगा, डॉक्टर राजेश अहिरवार, एडवोकेट चांदनी अहिरवार,भीम आर्मी स्टूडेंट फेडरेशन जिला अध्यक्ष शहडोल चंद्रशेखर साकेत एवं सभी मैकी ग्रामवासी के नेतृत्व में कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा है !

एक टिप्पणी भेजें