कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब जप्त
62.55 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब सहित तस्कर गिरफ्तार
शहडोल। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही कर बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी एवं अवैध व्यापार में लिप्त आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा जाकर कार्यवाही की गई है।
रविवार की शाम मुखबिर की सूचना पर टी.आई. कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक संतोष कुमार वर्मा, प्रधान आरक्षक महेन्द्र राठौर, आरक्षक अब्दुल कलीम की टीम के द्वारा ग्राम परसवार रोड में रेड कार्यावही की गई जिसमें एक बिना नम्बर की स्कूटी मोपेड से बड़ी मात्रा में बैग एवं बोरी में भरकर ले जा रहे दो व्यक्तियों को रोकने पर पीछे बैठा व्यक्ति मौके पर से भाग गया एवं स्कूटी चालक मय अवैध शराब के पकड़ा गया जो पकड़े गये आरोपी नितिन कुमार बघेल पिता नवलदास बघेल उम्र 19 वर्ष निवासी महिया मंदिर चचाई रोड वार्ड न. 02 पटौराटोला अनूपपुर से अवैध अंग्रेजी शराब कुल 62.55 लीटर, कुल कीमती 54210 रूपये को एवं बिना नम्बर की आसमानी रंग की Access 125 कंपनी की स्कूटी जप्त की जाकर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 543/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी नितिन कुमार बघेल को गिरफ्तार किया गया है। कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी से मौके से फरार हुए सह आरोपी एवं उक्त शराब की तस्करी के संबंध में लिप्त अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें