बरमकेला:ग्रामीण स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का सभापति डॉ अभिलाषा नायक व गणेशी चौहान ने किया शुभारंभ

ग्रामीण स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का सभापति डॉ अभिलाषा नायक व गणेशी चौहान ने किया शुभारंभ

बरमकेला। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला अंतर्गत विकासखंड बरमकेला के ग्राम बोईरडीह में ग्रामीण स्तरीय कबड्डी मैच का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य कृषि सभापति डॉ. अभिलाषा कैलाश नायक और जनपद पंचायत सदस्य महिला बाल विकास सभापति ने फीता काटकर शुभारंभ किया। मैच प्रारंभ में बोईरडीह अ vs बोईरडीह ब के बीच खेला गया। बोईरडीह A 46 बोईरडीह B 36 पॉइंट बनाया जिसमे बोईरडीह A कैप्टन रोहन चौहान की टीम ने 10 पॉइंट से जीत हासिल की है। मैच काफी रोमांचक रहा।

आज के मैच में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य (अभिलाषा कैलाश नायक), जनपद पंचायत सदस्य (गणेशी  चौहान),पत्रकार सुधीर चौहान,रविलाल, मुकेश, मेहत्तर, हरि, कर्मा, बासु, रूपेश, रथलाल, शिवम्, जीतराम, ठाकुराम, गर्जन, पटुम, डोला, श्रवण, तुलसीदास लालसाय, शत्रुघन, गुरूजलाल, रमेश, सुबोध, भिखारीचरण, रामजी, मधुराम, दीपक, जलंधर, कार्तिक, परमानंद, संजय, समयलाल आदि सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم