कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा गुम स्मार्ट फोन कीमती 10000 रूपये की तलाश कर वापस दिलाया गया
अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को मोबाईल फोन गुमने अथवा चोरी जाने की रिपोर्ट दर्ज कराये जाने पर तत्काल सी.ई.आई.आर. पोर्टल में में रिपोर्ट दर्ज की जाकर तत्परता पूर्वक गुम अथवा चोरी गये मोबाईल को प्राप्त कर रिपोर्टकर्ता को सौंपे जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
रिपोर्टकर्ता रंजीत सिहं पिता स्व. सिद्धू सिहं निवासी ग्राम बेरीबांध का 10000 रूपये वीवो कंपनी का स्मार्ट मोबाईल फोन दिनांक 07.08.2025 को गुम हो जाने की रिपोर्ट करने पर टी. आई. कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक महेन्द्र राठौर के द्वारा रिपोर्ट सी.ई.आई.आर. पोर्टल में दर्ज कराया जाकर गुम मोबाईल की तलाश कर मोबाईल धारक को वापस दिलाया गया है। गुम मोबाईल प्राप्त होने पर मोबाईल धारक द्वारा अनूपपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया गया है।

إرسال تعليق