सक्ती:निष्ठा और नेतृत्व का सम्मान — शेख मुबारक को मिली बड़ी जिम्मेदारी

निष्ठा और नेतृत्व का सम्मान — शेख मुबारक को मिली बड़ी जिम्मेदारी

सक्ती। भारतीय पत्रकार महासंघ ने छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार एवं दैनिक पृथक छत्तीसगढ़ अखबार के संपादक शेख मुबारक को संगठन का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्दीकी के अनुमोदन और प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल शमीम की अनुशंसा पर यह नियुक्ति की गई है। 

प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल शमीम ने कहा कि शेख मुबारक ने पत्रकारिता क्षेत्र में निरंतर निष्पक्षता, जनसरोकार और सामाजिक उत्तरदायित्व का परिचय दिया है। संगठन को विश्वास है कि वे अपनी नई जिम्मेदारी को निष्ठा और दक्षता से निभाएंगे। नियुक्ति पत्र में उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा गया है कि वे संगठन की नीतियों और उद्देश्यों के प्रति अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाकर संगठन को और मजबूत करेंगे। पत्रकार जगत में इस नियुक्ति को संगठन के सशक्तिकरण और युवाओं को नेतृत्व में आगे लाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है।

शेख मुबारक ने अपनी नियुक्ति पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों और सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जिम्मेदारी मेरे लिए सम्मान के साथ-साथ संगठन के प्रति समर्पण का अवसर भी है। भारतीय पत्रकार महासंघ सदैव पत्रकारों के अधिकार, सुरक्षा और गरिमा के लिए संघर्षरत रहा है। मैं संगठन की नीति, उद्देश्य और सिद्धांतों पर दृढ़ता से कार्य करते हुए पत्रकार हितों की रक्षा और संगठन को मजबूत बनाने के लिए पूरी निष्ठा से काम करूंगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पत्रकारों के हितों से जुड़े मुद्दों पर ठोस पहल और संवाद स्थापित कर संगठन को नई दिशा देने का प्रयास किया जाएगा।

Post a Comment

और नया पुराने