शहडोल:शहडोल में सम्पन्न हुआ जिला स्तरीय युवा उत्सव

शहडोल में सम्पन्न हुआ जिला स्तरीय युवा उत्सव

युवाओं ने दिखाई रचनात्मकता, संस्कृति और नवाचार की झलक

शहडोल। मध्यप्रदेश शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में 29वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025-26 के अंतर्गत जिला स्तरीय युवा उत्सव का भव्य आयोजन शुक्रवार, 07 नवंबर 2025 को शुभम पैलेस, शहडोल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 10 बजे हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मनीषा सिंह उपस्थित रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में नेहरू युवा केंद्र शहडोल के जिला समन्वयक आर. आर. सिंह, प्रियम त्रिपाठी, संजय निगम, अरुण द्विवेदी, खिरोधर सोंधिया, मंजुला पांडे, नूतन सिंह एवं दीपिका निगम उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का सफल संचालन ब्लॉक समन्वयक, खेल एवं युवक कल्याण विभाग के अजय सोधिया ने किया।

इस वर्ष के युवा उत्सव की थीम “सांस्कृतिक और नवाचार” पर आधारित रही। आयोजन का उद्देश्य जिले के युवाओं में रचनात्मकता, सांस्कृतिक चेतना और नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करना था। जिलेभर के 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवक-युवतियों ने 07 विधाओं में प्रतिस्पर्धा करते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे 

भाषण प्रतियोगिता: प्रथम – प्राप्ती सोनी, द्वितीय – ओम तिवारी, कविता लेखन: प्रथम – सुमित तिवारी, द्वितीय – विद्या पटेल, कहानी लेखन: प्रथम – मंजुला तिवारी, द्वितीय – रोशनी पटेल, विज्ञान मॉडल: प्रथम – अनुराग पांडे एवं विभव गुप्ता, द्वितीय – सचिन बैगा एवं संदीप, चित्रकला: प्रथम – नंदिनी प्रजापति, द्वितीय – पवन कृष्णानंद यादव , समूह लोकगीत: प्रथम – मां शारदा संगीत विद्यालय, शहडोल; द्वितीय – शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय, विचारपुर, लोक नृत्य: प्रथम – साधना चंद्रवंशी ग्रुप (शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय, विचारपुर), द्वितीय – प्रशांत माली ग्रुप, व्यवहारी

कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए। जिला स्तर पर चयनित सभी प्रतिभागी अब 13 नवंबर को होने वाली संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। संभाग स्तर पर चयनित प्रतिभागी राज्य स्तर और तत्पश्चात राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

यह आयोजन युवाओं की प्रतिभा, संस्कृति और नवाचार की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल साबित हुआ।

Post a Comment

और नया पुराने