शहडोल:छात्रावासों का करे निरीक्षण, ठंड को दृष्टिगत रखते हुए सभी व्यवस्थाएं रहें दुरूस्त- कलेक्टर

छात्रावासों का करे निरीक्षण, ठंड को दृष्टिगत रखते हुए सभी व्यवस्थाएं रहें दुरूस्त- कलेक्टर

शहडोल।   कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने कलेक्टर कार्यालय के सोन सभागार में अधिकारियो की बैठक ली। बैठक में अधिकारियो को निर्देश दिए कि जिले में संचालित  छात्रावासों को विभागीय अधिकारी औचक निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि छात्रावासों में निवारसत बच्चों को गुणवत्तायुक्त भोजन प्रदाय कराया जाए एवं ठंड के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए अलाव, पर्याप्त गर्म कपड़े जैसी अन्य व्यवस्थाओ को दुरूस्त रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान यह भी परखे की कोई भी खाद्य सामग्री एक्सपायरी डेट की न हो एवं रसोईया से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दे।  

     कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा को निर्देश दिए कि छात्रावासों में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित कर आवश्यकतानुसार दवाईयां उपलब्ध कराएं।  उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टोरो का सतत निरीक्षण करे तथा दवाईया  वितरित करने वालो की डिग्री का भी अवलोकन करें। उन्होंने कहा कि अनाधिकृत रूप से संचालित क्लीनिको पर कड़ी निगरानी रखते हुए आवश्यक कार्यवाही भी करें। 

 कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिए कि बोर्ड परीक्षाओ का परिणाम अच्छा हो इसके लिए बेहतर से बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें, विद्यालयो का औचक निरीक्षण करे, प्राचार्यों, शिक्षको की समय-समय पर बैठक आयोजित कर विद्यालयो की विभिन्न गतिविधियो की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश देना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने पोषण माह, गर्भवती माताओ की जांच सहित अन्य बिदुंओ पर विस्तृत चर्चा कर संबंधित अधिकारियो को दिशा- निर्देश दिए । 

 बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  शिवम प्रजापति, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग आनंद राय सिंहा, जिला शिक्षा अधिकारी  फूलसिंह मरपाची, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास  अखिलेश मिश्रा, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक विवेक पाण्डेय सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Post a Comment

और नया पुराने