शहडोल:विश्व एड्स दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली

विश्व एड्स दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली

शहडोल। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा के निर्देशानुसार विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एड्स रोग के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से शहडोल नगर में जागरूकता रैली निकाली गई।

रैली को सीएमएचओ कार्यालय से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।  रैली जय स्तंभ चौक, गांधी स्टेडियम सहित शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुज़री, जहाँ लोगों को एड्स के प्रति सतर्कता, रोकथाम और जागरूकता का संदेश दिया गया।

रैली में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. के. शुक्ला, डॉ. एस. डी. कंवर, डीपीसी मनोज द्विवेदी, राजेश श्रीवास्तव सहित समाजसेवी, स्वास्थ्य कर्मी तथा पैरामेडिकल संस्थानों के छात्र-छात्राएँ  शामिल हुए।

Post a Comment

أحدث أقدم