शादी का झांसा देकर नाबालिक का अपहरण कर ले जाने वाले आरोपी को कोतमा पुलिस द्वारा उड़ीसा से किया गया गिरफ्तार
अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा एस.डी.ओ.पी. कोतमा के मार्गदर्शन में गुम नाबालिग की तलाश हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान आपरेशन मुस्कान के तहत थाना कोतमा पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
थाना कोतमा क्षेत्रान्तर्गत कोतमा पुलिस ने 16 वर्षीय किशोरी के अपहरण के मामले में आरोपी अफरीद खान उर्फ बबलू 18 वर्ष को उड़ीसा राज्य से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। किशोरी को सकुशल दस्तयाब किया गया है। 12 नवंबर को किशोरी अचानक अपने घर से लापता हो गई थी । परिजनों की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर अपहृता तथा आरोपी की तलाश की जारी थी। विवेचना से ज्ञात हुआ कि आरोपी के द्वारा 16 वर्षीय नाबालिक किशोरी से मोबाइल के माध्यम से दोस्ती बढ़ाते हुए शादी का झांसा देकर अपहरण करते हुए नाबालिक को उड़ीसा ले गया। अपहरणकर्ता अफरीद खान उर्फ बबलू पिता बासा उर्फ बादशाह खान निवासी सरोढा जिला नवागढ़ थाना नवागांव की गिरफ्तारी के बाद धारा 64 (1) एवं पॉक्सो के तहत 3,4,5, 6 की धारा बढ़ाई गई पुलिस की जांच एवं साइबर सेल एवं मुखबिर सूचना तंत्र की मदद से किशोरी के 700 किलीमीटर दूर उड़ीसा में होने का पता चला। थाना प्रभारी कोतमा के द्वारा प्रधान आरक्षक रामखेलावन यादव प्रधान आरक्षक ज्ञानेंद्र पासी एवं आर संजय वर्मा,महिला आरक्षक पिंकी प्रजापति की टीम बनाकर अपहरणकर्ता को उड़ीसा से गिरफ्तार किया जाकर कोतमा लाया गया। एवं आरोपी को न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। तथा किशोरी को सकुशल उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया है।

إرسال تعليق