जौनपुर आज आ रहे हैं एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव
जौनपुर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार को जौनपुर जनपद के दौरे पर आ रहे हैं। वे खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उत्तर प्रदेश सरकार गिरीश चंद्र यादव के आवास पर पहुंचकर उनके पूज्य पिता स्व. सवधू यादव के निधन पर आयोजित त्रयोदशी कार्यक्रम में सम्मिलित होकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
यह जानकारी खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री के मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार सुबह 11:10 बजे लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट, बाबतपुर (वाराणसी) पहुंचेंगे। इसके पश्चात वे हेलीकॉप्टर द्वारा जौनपुर के भकुरा उत्तर के पूरा स्थित खेल के मैदान पर बने हेलीपैड पर लगभग 11:30 बजे उतरेंगे।
हेलीपैड से सीधे मुख्यमंत्री मोहन यादव राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव के आवास पर पहुंचेंगे, जहां वे उनके पिता के निधन उपरांत आयोजित त्रयोदशी कार्यक्रम में सम्मिलित होकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री आवास पर लगभग 40 मिनट तक रुकेंगे।
कार्यक्रम उपरांत मुख्यमंत्री मोहन यादव पुनः हेलीकॉप्टर से लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट, बाबतपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट ए के सिंह

إرسال تعليق