नगर परिषद बनगवाँ में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, सैकड़ों की संख्या में पहुंच कर दिया ज्ञापन
ज्ञापन की सूचना होने के बावजूद सीएमओ की रही अनुपस्थिति
अनूपपुर। नगर परिषद बनगवां अपने स्थापना दिन से ही विवादित रही है नगर परिषद बनगवां अपने भ्रष्टाचारों को लेकर पूरे जिले नहीं पूरे प्रदेश में चर्चित रही है।निर्माण कार्यों में भारी भरकम भ्रष्टाचार की शिकायत हमेशा होती रही है समय-समय पर राजनीतिक दलों तथा समाजसेवियों के द्वारा बनगवां के भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया जाता रहा है ।उसके बावजूद नगर परिषद बनगवां में भ्रष्टाचार कम होने का नाम नहीं ले रहा है। नगर परिषद के चुनाव बीते हुए साढ़े तीन साल हो चुके हैं उसके बावजूद आज तक वार्डों में मूलभूत निर्माण कार्य भी नहीं कराया गया है। जिसकी शिकायत करने आज कांग्रेस के बैनर तले नगर की आम जनता सैकड़ो की तादाद में इकट्ठा होकर नगर परिषद कार्यालय में ज्ञापन देने पहुंच गई। जब नगर परिषद बनगवां का गठन हुआ तो लोगों को लगा कि चलो नवगठित परिषद है जिससे पर्याप्त फंड मुहैया कराई जाएगी जिससे हमारे नगर का संपूर्ण विकास हो सकेगा। लेकिन चुनाव होने के 3 साल से ज्यादा समय बीत गए उसके बावजूद भी नगर में विकास कार्य तो दूर की बात है। मूलभूत सुविधाओं को नगर परिषद तरस रहा है। जिसे क्षुब्ध होकर आज नगर परिषद बनगवाँ की जनता ने नगर परिषद का घेराव करके ज्ञापन सौंपने की ठान ली।
जिसके नाम से परिषद का हुआ गठन , मूलभूत सुविधाओं को मोहताज, नाली,पानी,सड़क तक की नहीं व्यवस्था
नगर परिषद बनगवां का गठन जिस जगह के नाम पर हुआ,जो वार्ड नंबर एक के अंतर्गत आता है।वही क्षेत्र मूलभूत सुविधाओं जैसे सड़क,नाली,पानी,बिजली आदि के लिए मोहताज है ।जहां क्षेत्र की आदिवासी जनता निवास करती है वहां विकास कार्य के नाम पर केवल झुनझुना ही पकड़ाया गया है।वार्ड नंबर एक में मुख्यतः आदिवासी और हरिजन ही निवास करते हैं जो की सबसे पुरानी बस्ती मानी जाती है,लेकिन यहां भी लोगों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया है
विभिन्न मांगों को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन, क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं की मांग रही प्रमुखता
1.प्रधान मंत्री आवास योजना नगर में लागू करें। इस योजना का लाभ नगर की जनता को 8 वषों से नहीं मिल रहा है।2.सामुदायिक भवन जो रविवारीय बाजार में स्थित है जिसमें सार्वजनिक वितरण (कोटा) का संचालन हो रहा है इसे खाली कराकर शादी-बारात हेतु जनता को सौपा जाए। इसके अलावा सामुदायिक भवन में बिजली पानी की व्यवस्था भी किया जाए।(3)नगर में जहाँ आवादी ज्यादा है तथा जहाँ सार्वजनिक स्थल है वहाँ पर प्रत्येक 300 मीटर की दूरी पर महिला तथा पुरुषो के लिए मुत्रालय की व्यवस्था की जाए।
(4).एम्बूलेंस की व्यवस्था नगर में निःशुल्क दिया जाये।
(5)शीघ्र नल जल योजना का कार्य पूर्ण किया जाये। ताकि जनता को नाम मिल सके।
(6)काळी बस्ती में मोतीलाल सरपंच के घर के पास मेन रोड में घर से निकलने वाला गंदा पानी नाली न होने के कारण बीच रोड में 24 घंटे बहता रहता है जिससे लोगो को आने-जाने में परेशानी होती है। इस रोड में नाली की व्यवस्था की जाए।
(7)सभी वार्डों में अति आवश्यक रोड, नाली का निर्माण कराया जाए।(8)जिन हितग्राहियों के घरो में शौचालय नहीं है उन्हें चिन्हित कर शौचालय निर्माण कराया जाये।(9).सभी वार्डों में जहाँ बिजली का अभाव है वहीं बिजली की व्यवस्था करायी जाये।(10)नगर के सभी थाड़ों में जहाँ पानी की समस्या है उन्हें चिन्हित कर पानी की व्यवस्था करायी जाये।(11)181 पर किए गए शिकायतों का निराकरण कराया जाए।(12) नगर में बहुत से परिवार अति गरीब हैं जिनका BPL शशन कार्ड नहीं बना है ऐसे परिवार को चिन्हांकित कर BPL राशन कार्ड जारी किया जाये।(13)नगर परिषद द्वारा जो भी कार्थ का ठेका या निविदा निकाला जाता है उसे सार्वजनिक किया जाए ताकि नगर के समी ठेकेदारो को इसकी जानकारी प्राप्त हो सकें और निविदा भर सकें!(14)वार्ड नं० 04 एवं 06 में करोड़ो का पार्क बनाया जाये तथा रोड नाली का मी निर्माण कराया जाये।(15)वार्ड क्र. 02 में राहुल जाचसवाल के घर के सामने बस स्टैंड महाराणा प्रताप काम्पलेक्स में दीवाल पूरी तरह से गिर रही है लेकिन कई बार शिकायत करने एवं परिषद में जाकर प्रतिवेदन देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। हादसा न हो जाये तुरन्त संज्ञान में लिया जाये।(16)वार्ड क्र. 03 निवासी संदीप दिवान के घर के सामने जो नाला की पुलिया है जिससे वार्ड क्र. 03 के निवासियों का आना-जाना बना रहता है और गाड़ी का निकलना रहता है पुलिया टूट जाने से आना-जाना अवरूद्ध है। जल्द से जल्द कराया जाये।(17)
वार्ड क्र. 01 पर नगर परिषद बनगवों द्वारा आज तक किसी प्रकार का कार्य नहीं हुआ है। ऐसा लगता है मूल बनगवों निवासी अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है। ध्यान दिया जाये। बनगवों बस्ती में कुओं का निर्माण कराया जाये तथा बस्ती में टंकी बनाकर कुओं से सप्लाई दिया जाये।(18). नगर के प्रत्येक वार्ड में एक वार्ड कार्यालय बनाया जाए तथा प्रत्येक कार्यालय में एक कर्मचारी नियुक्त किया जाए। जो वार्ड में रहने वाले की समस्याओं का निराकरण करे व मुख्य कार्यालय को जानकारी दे।(19)शांतिनगर से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं कॉलेज तक रोड निर्माण का कार्य जल्द से जल्द कराया जाये।(20)वार्ड क्र. 13 बैगा दफाई में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करायी जाये।
(21)वंचित हितग्राही महिला बहन को लाडली बहना योजना का लाम दिया जाये।
(22)नगर परिषद बनगवों में 04 (चार) ओपन जिम बनाया जाये ताकि सम्पूर्ण जनता को स्वास्थ्य लाम मिल सके।
एक माह में मांग नहीं हुई पूरी तो कलेक्टर कार्यालय का होगा घेराव
सैकड़ों की संख्या में जब कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ज्ञापन देने नगर परिषद बनगवां कार्यालय पहुंचे तो कार्यालय से मुख्य नगर पालिका अधिकारी नदारद मिले जबकि ज्ञापन देने की सूचना तीन दिवस पहले ही दे दी गई थी। सूचना मिली कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी मीटिंग में गए हुए है तो कांग्रेस के कार्यकर्ता अड़ गए कि हम ज्ञापन किसी अधिकारी को ही देंगे उसके कुछ देर पश्चात जानकारी मिली कि नायब तहसीलदार कोतमा ज्ञापन रिसीव करने आ रहे है तब जाकर लोगों का गुस्सा शान्त हुआ और उनके आने के पश्चात ज्ञापन सौंपा गया।कांग्रेस ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी बनगवां के नाम मांग पत्र सौंपते हुए चेतावनी दी है कि अगर हमारी मांगे यदि 1 माह के अंदर पूरी नहीं की जाती है तो हम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कलेक्टर कार्यालय अनूपपुर का घेराव करने को विवश होगें। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी नगरीय प्रशासन की होगी।


إرسال تعليق