शहडोल:जन सहयोग से ग्राम पंचायत चुहिरा के ग्राम महुआ टोला में किया गया बोरी बंधान

जन सहयोग से ग्राम पंचायत चुहिरा के ग्राम महुआ टोला में किया गया बोरी बंधान

शहडोल। जन अभियान परिषद द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जन सामान्य के सहयोग से बोरी बंधान कर लोगों को जल संरक्षण के लिए जागरूक किया जा रहा है। गोहपारू जनपद पंचायत के सेक्टर नंबर 3 चुहिरी के ग्राम पंचायत चुहरा, ग्राम महुआ टोला में, ग्राम पंचायत एवं जन अभियान परिषद के सहयोग से श्रमदान के माध्यम से बोरी बंधान का कार्य किया गया। बोरी बंधान से नाले में बहते हुए पानी को रोकने से नाले में पानी का भराव दिखने लगा। इस पानी का उपयोग किसान खेती में सिंचाई के लिए कर सकेंगे। साथ ही पशु-पक्षियों को भी पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। बोरी बंधान में ग्राम पंचायत सरपंच मन्नू बैगा, मेन्टर सची तिवारी, नवान्कुर संस्था के सचिव अशोक कुमार, प्रस्फुटन समिति के सचिव आनन्द कुमार, निरंजन सिंह, केशव कुमार सहित अन्य ग्रामीणों का सहयोग रहा।

Post a Comment

أحدث أقدم