कक्षा से बाहर वास्तविक दुनिया का ज्ञान बेहद जरूरी : इंजीनियर पाण्डेय
रिगनी। खरौद पी.एम. श्री सेजेस-1 जांजगीर के विद्यार्थी भुवनेश्वर स्थित क्षेत्रीय विज्ञान केन्द्र के शैक्षणिक भ्रमण पर रवाना जांजगीर-चाम्पा पी.एम. श्री सेजेस क्रमांक-1 जांजगीर के हायर सेकेंडरी स्तर के विद्यार्थियों को शनिवार को क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र, भुवनेश्वर (उड़ीसा) के शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता इंजीनियर रवि पाण्डेय ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया पाण्डेय ने कहा कि “शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों को किताबों से परे वास्तविक दुनिया का अनुभव कराता है। यह यात्रा ज्ञानवर्धन के साथ व्यवहारिक कौशल, सामाजिक समझ, स्वतंत्रता और आत्मनिर्भरता को बढ़ाती है।” उन्होंने विद्यार्थियों से पूरे उत्साह के साथ अधिक से अधिक सीख हासिल करने की अपील की। साथ ही बस चालक और परिचालक को सुरक्षित वाहन संचालन के निर्देश भी दिए कार्यक्रम में पार्षद प्रतिनिधि अमित यादव, प्रभाकर तिवारी, भ्रमण प्रभारी प्रदीप शर्मा, सहायक परियोजना अधिकारी (समग्र शिक्षा) श्रीमती मंजुला पाण्डेय, व्यायाम शिक्षक अमित गौरहा, भृत्य आत्मानंद सहित अन्य उपस्थित रहे यात्रा में शामिल विद्यार्थी युवराज चैबे, अमन बानी, संतोषी धीवर, श्रुति साव, माधुरी आर्य, दिव्या गढ़ेवाल, शुभम दिवाकर, हरीश चौहान, करण बंजारे, रागिनी धीवर—भ्रमण को लेकर बेहद उत्साहित दिखाई दिए। सभी विद्यार्थियों ने विज्ञान केंद्र में नई तकनीक, विज्ञान प्रयोग और आधुनिक शोध को नज़दीक से जानने के प्रति उत्सुकता जताई।

إرسال تعليق