सनी सिंह ने राजेश यादव फोन पर दी जान से मारने की धमकी
शहडोल। शहडोल जिला के गोहपारू थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मलमाथर के निवासी राजेश यादव पिता रामकिकर यादव के द्वारा थाना गोहपारू में शिकायत की गई है, कि गांव के शिक्षक एव मैडम का दबंग लड़का सनी सिंह ग्राम मलमाथर के द्वारा 7 दिसंबर 2023 को आपने मोबाइल नंबर 8358945669 पर से मेरे मोबाइल नंबर पर समय 10 बाजे रात को गांव के ही रामसुख यादव पिता अमोली यादव के सामने एव राजू यादव के सामने फोन लगाकर मेरे को बोलता है, कि मै तुम्हे जान से खत्म कर दुगा कही गांव मे तुम्हें पा गया तो मैं तुम्हें मार डालूंगा जो मेरा करना होगा कर लेना मेरे मां-बाप शिक्षक हैं, हम पैसे वाले व्यक्ति हैं, रात में ही तेरे घर के अंदर घुसकर मारूंगा एवं बुरी तरह से गाली दिया, जिसे मैं राजेश यादव पूरा अपने फोन पर रिकॉर्डिंग कर लिया एवं गांव में ही जाता हूं, तो सनी सिंह मेरे को मार देगा एवं बोलता है, कि मैं तुम्हें आदिवासी परकड में फंसा दूंगा झूठे केस में अगर तुम मेरा कहीं रिकॉर्डिंग वायरल करोगे तो जिसमें मैं बहुत डरा हुआ हूं, इस घटना की शिकायत में 8 दिसंबर 2023 को थाना गोहपारू मे किया गया है, लेकिन गोहपारू पुलिस के द्वारा कोई एफआईआर नही की है राजेश यादव के द्वारा बताया है, कि आगर गोहपारू पुलिस के द्वारा सानी सिंह के खिलाफ कार्रवाई नही करेगी तो मेरे को मार देगा गांव का दबंग व्यक्ति है दादा गुडा है शारब के नाशा पर डूबा रहता है, मुझे अगर पा गया तो मार देगा पूरे गांव वालो को डारा कर रखा है, इसके खिलाफ कोई भी गाव वाले थाना में रिपोर्ट नही कर पा रहे है, डर के मारे मै परथि गारीब व्यक्ति हूं मेरे फोन पर रिकॉर्डिंग है तत्काल कार्रवाई किया जाए।
Post a Comment