जैतपुर पुलिस की कार्रवाई - मोबाइल दुकान में चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
शहडोल। थाना जैतपुर अंतर्गत 1 जनवरी 25 को फरियादी विजय कुमार जायसवाल पिता गुरु प्रसाद जायसवाल निवासी ग्राम शाहपुर, थाना जैतपुर, अपने हमराह दशरथ साहू के साथ थाना उपस्थित होकर बताया कि अज्ञात चोर द्वारा उनकी मोबाइल दुकान के पीछे की दीवार तोड़कर अंदर प्रवेश कर दो मोबाइल फोन एवं 15,000रु. नगद चोरी कर लिए गए।
थाना जैतपुर में अपराध सुसंगत धाराओं के अंतर्गत के मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जिसपर थाना जैतपुर पुलिस टीम ने घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया, एवं अज्ञात आरोपी की पता-तलाश जारी कर दी।
दिनांक 12.02.25 को मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी 1.अशोक कुमार सेन उर्फ बब्लू निवासी ग्राम खाम्हीडोल, थाना जैतपुर, शहडोल, 2. सुरेंद्र सिंह कंवर निवासी ग्राम खाम्हीडोल, थाना जैतपुर, शहडोल को जैतपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा उक्त अपराध कारित करना स्वीकार किया गया।
जिस पर उक्त आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया। गिरफ्तारी उपरांत आरोपियों द्वारा चोरी किया गया मशरूका जिसमें लगभग 10,000 रु. कीमत के दो नग मोबाइल फोन एवं 6,500 रु. नगद बरामद किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जैतपुर के नेतृत्व में उ.नि. जी.डी. तिवारी, प्र.आर. रणबहादुर सिंह एवं प्र.आर. नरेंद्र सिंह महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Post a Comment