शहडोल:पुलिस के द्वारा अवैध खनिज परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही

पुलिस के द्वारा अवैध खनिज परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही

शहडोल। थाना बुढ़ार, चौकी केशवाही क्षेत्रांतर्गत दिनांक 11.02.25 को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि सबुनघाट नदी के पास कुछ व्यक्ति रेत का अवैध उत्खन्न कर केशवाही की तरफ परिवहन कर रहे हैं। सूचना पर केशवाही पुलिस द्वारा सूचना पर मठदेवरा टोला में नाकाबंदी कर एक रेत लोड ट्रेक्टर आता हुआ दिखा, जिसे रुकवाकर चालक से नाम पूंछने पर कल्लू उर्फ बिजेन्द्र बैगा पिता छंगा बैगा उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बेलिया थाना अमलाई जिला शहडोल (म.प्र.) का होना बताया, उक्त वाहन की तलाशी लेने पर अवैध रेत लोड होना पाया गया, परिवहन के संबंध में कोइ भी वैध दस्तावेज मांगने पर कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जिससे केशवाही पुलिस द्वारा वाहन को मय रेत लोड जप्त कर आरोपी चालक एवं वाहन मालिक विरूद्ध बी.एन.एस एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। 

 उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी केशवाही उ.नि. आशीष झारिया के नेतृत्व में प्र.आर. रामनरेश यादव, आर. मनोज कुमार, गणेश सिंह, पार्थ चौधरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही

Post a Comment

Previous Post Next Post