शहडोल:देवलोंद पुलिस एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा 4 लाख की चोरी का खुलासा

 देवलोंद पुलिस एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा

 4 लाख की चोरी का खुलासा


शहडोल। पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा जिले में हुई चोरियो को ट्रेस करने एवं आरोपियों को पकड़ने के लिए समस्त थाना प्रभारियो को चोरी के प्रकरणो का अवलोकन कर मसरूका को ट्रेसिंग के लिए निर्देश दिए गए हैं।

जिसके पालन में थाना प्रभारी देवलोंद एवं सायबर सेल टीम को चोरियों को ट्रैक करने हेतु प्रयास किया गया एवं सराहनीय कार्यवाही करते हुए सायबर सेल व थाना देवलोंद की संयुक्त टीम द्वारा वर्ष 2022 की एक बड़ी चोरी का खुलासा किया गया है।


घटना का संक्षिप्त विवरण


दिनाक 28 अप्रैल 2022 को प्रयागराज (उ.प्र.) से लौट रहे चिरमिरी छत्तीसगढ़ का एक साहू परिवार, गुरुकृपा ढाबे बुढ़वा तिराहा समधिन नदी के पास चाय पीने के लिए रुका। जिसके बाद कार से उनका हैंडबैग चोरी हो गया था, जिसमें एक नेकलेस सेट अनुमानित कीमत 90000, पांच सोने की अंगूठियां अनुमानित कीमत 80,000, पेंडन सेट अनुमानित कीमत 80000, सोने के कान के टॉप्स 03 जोड़ी सोने का झुमका कनचढ़ी, अनुमानित कीमत 1,10,000 रुपए एवं एक वीवो कंपनी का मोबाइल था, जिसकी कुल अनुमानित कीमत 4,00,000 थी।


पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही


थाना देवलोंद एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम ने घटना स्थल का पुनः निरीक्षण कर, ढाबे के समस्त कर्मचारियों से पूछताछ की एवं चोरी गए सोने के आभूषण के संबंध में आभूषण व्यापारियों से जानकारी प्राप्त की गई।

मुखबिर और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर एक संदेही सलमान खान को हिरासत में लिया जाकर उससे सघन पूछताछ की गई, जिसने पूछताछ के दौरान घटना समय दिनांक को चोरी करना स्वीकार किया, जिसके कब्जे से नेकलेस, एक सोने का पेंडल, अंगूठियां, टाप्स सोने का झुमका कनचढ़ी, चोरी गया मोबाइल एवं 3500 रुपए नगदी बरामद किया जाकर आरोपी सलमान खान पिता शम्सुदीन खान निवासी चचाई बाणसागर थाना देवलोंद जिला शहडोल को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।


सराहनीय भूमिका


उक्त चोरी के खुलासे एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी देवलोंद निरीक्षक दिलीप दाहिया, उप निरीक्षक हरिभान परस्ते, सउनि महेश झा, प्रधान आरक्षक दिनेश शुक्ला, सुनीत मिश्रा, रियाज खान, आरक्षक विनोद तिवारी एवं सायबर सेल प्रभारी आरक्षक सत्य प्रकाश मिश्र एवं उनकी टीम आरक्षक प्रकाश द्विवेदी एवं हिमवंत मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post