नेशनल लोक अदालत का आयोजन 09 मार्च को
शहडोल। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शहडोल के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय शहडोल व तहसील ब्यौहारी, बुढ़ार एवं जयसिंहनगर के सिविल न्यायालयों में 9 मार्च 2024 को इस वर्ष की प्रथम नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जावेगा। नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महेन्द्र कुमार जैन के द्वारा समस्त न्यायाधीशगण के साथ मीटिंग आयोजित कर अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण करने केे निर्देश दिए गये।
मीटिंग में जिला न्यायालय शहडोल के न्यायिक अधिकारीगण क्रमशः बी.एल. प्रजापति विशेष न्यायाधीश, सुश्री प्रतिभा साठवणे प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय, आमोद आर्य प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, संदीप सोनी द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, श्री प्रिवेन्द्र कुमार सेन तृतीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, अंजय कुमार सिंह व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड, श्रीमती विजयश्री सूर्यवंशी व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड, ऋषभ डोनल सिंह व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड, श्रीमती मानसी सिंगोदिया, सुश्री दीप्ती चौहान, सुश्री अपेक्षा पाटीदार, सुश्री श्वेता यादव प्रशिक्षु न्यायाधीश उपस्थित रहे। सिविल न्यायालय ब्यौहारी, बुढार एवं जयसिंहनगर के न्यायिक अधिकारीगण से वीडियो काॅन्फेंसिंग के माध्यम से मीटिंग की गई।
ज्ञातव्य है कि नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य दांडिक प्रकरण, सिविल प्रकरण, चेक बाउंस , वैवाहिक एवं पारिवारिक, विद्युत अधिनियम, श्रम अधिनियम, बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों, सिविल अपील, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों, नगरीय निकाय एवं अन्य समस्त समझौता योग्य प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा।
إرسال تعليق