हमारे नर्सेस हमारा भविष्य : डॉ. द्विवेदी
शहडोल। नर्सिंग मानव समाज की देखभाल और स्नेह के बंधन से बांधती है। मरीज की देखभाल के साथ.साथ मार्मिक चुनौतियों के बीच एक सेतु का काम करती है। उक्त आशय के उद्गार शिवानी पैरामेडिकल कॉलेज शहडोल के संचालक डॉ. डी. के. द्विवेदी ने संस्था में आयोजित विश्व नर्सिंग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में संस्था के नर्सिंग पाठ्यक्रम में अध्ययनरत छात्र.छात्राओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित पैरामेडिकल संकाय के प्राचार्य डॉ. रूद्र द्विवेदी ने कहा की नर्सिंग का दायरा केवल अस्पताल तक सीमित नहीं है, एक नर्स पूरी दुनिया में मानव जीवन को बचाने में सबसे महत्वपूर्ण योगदान देती है। कार्यक्रम में उपस्थित नर्सिंग की प्राचार्य मंगला श्रीवास ने छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नर्सिंग का क्षेत्र सेवा का क्षेत्र है जिसमें स्वरोजगार आर्थिक लाभ के साथ / साथ आमजन का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है साथ ही उन्होंने 15 मई 2024 से होने वाली बहु प्रतीक्षित नर्सिंग परीक्षाएं प्रारंभ होने के लिए छात्र / छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दी तथा आश्वस्त किया कि अब आपका नर्सिंग पाठ्यक्रम सुचारू और बिना किसी अवरोध के पूर्ण होगा। कार्यक्रम में नर्सिंग छात्र / छात्राओं द्वारा विश्व की प्रथम नर्स फ्लोरेंस नाईटेंगल की जीवनी पर नुक्कड़ नाटक एवं नृत्य के माध्यम से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में बीण्एसण्सीण् नर्सिंग एवं जी.एन.एम. कोर्स के छात्र / छात्राएँ एवं समस्त नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहे।
Post a Comment