शहडोल पुलिस की बड़ी कार्यवाही, चोरी गए 07 मोटर सायकिलों को पुलिस ने किया बरामद
शहडोल। बुढार पुलिस ने चोरी की कुल 07 दो पहिया वाहनों को बरामद कर तीन आरोपियों गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। बुढ़ार पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई थी कि केशवाही निवासी अमित सोनी अपने सहयोगी जितेन्द्र चौधरी निवासी ग्राम सकरा मौहार टोला एवं विजय कुमार बैगा निवासी जमुनिहा के साथ मिलकर चोरी की कई मोटर सायकिलें खरीदकर अपने पास रखा हुआ है। पुलिस द्वारा केशवाही में दबिश देकर अमित सोनी के खेत में बने नये मकान के कमरों में से तीनों आरोपियों के साथ उक्त 07 दो पहिया वाहन बरामद किये। पुलिस की पूछताछ में उन्होंने उक्त चोरी गए वाहनों को कटनी, कैमोर, शहडोल आदि स्थानों से सस्ते रेट में लाकर बिना दस्तावेजों के खरीदना-बेचना स्वीकार किया। बरामद की गई मोटर सायकिलों में 01 एक्टिवा स्कूटर, 01 पल्सर, 01 टीव्हीएस राईडर, 01 होण्डा सीव्हीआर 150आर, 01 बजाज, 01 होण्डा शाईन एवं 01 होण्डा सीव्ही 110 शामिल हैं। उक्त वाहनों में से 02 वाहनों के संबंध में क्रमशः थाना बुढ़ार एवं अमलाई में चोरी का मामला पंजीबद्ध है। अन्य वाहनों के संबंध में विवेचना की जा रही है। आरोपीगणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
उक्त संपूर्ण थाना प्रभारी निरीक्षक संजय जायसवाल, उनि उपेन्द्र त्रिपाठी, प्र.आर. चेतराम कौशिक, धर्मेन्द्र सिंह, प्रभात सिंह आदि की सराहनीय भूमिका रही।
Post a Comment