हितग्राहियों को किया गया हितलाभ का वितरण
शहडोल। शहडोल जिले के बुढार जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कोल्हुआ में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली गई। स्थानीय लोगों द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। यात्रा के दौरान विभिन्न संबंधित विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही पात्र हितग्राहियों को हित लाभ का वितरण भी किया गया।
---------------------------------------------------------------------
ग्राम करकी में निकाली गई विकसित भारत संकल्प यात्रा
शहडोल। केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम पंचायत करकी में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से हितलाभ का वितरण किया गया। साथ ही आईईसी वैन को माधयम से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वनिधि योजना, जनधन योजना, अटल पेंशन योजना, सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।
Post a Comment