शहडोल:शहडोल पुलिस ने 10 हजार रूपये के ईनामी आरोपी को किया गिरफ्तार

शहडोल पुलिस ने 10 हजार रूपये के ईनामी आरोपी को किया गिरफ्तार

शहडोल। महिला थाना के अपराध क्रमांक 08/2023 के धारा 376,354(घ),भादवि0 एवं 67 (ए) प्ज् ।ब्ज् के तहत दिनांक 18/08/2023 को अपराध पंजीबद्ध किया गया था। घटना दिनांक से आरोपी प्रदीप अहिरवार पिता भारत अहिरवार निवासी कुबरी थाना गोहपारू फरार था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक द्वारा 10,000 रूपये का ईनाम उद्घोषित किया गया था। उक्त फरार आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के माध्यम से जिला जेल शहडोल दाखिल किया गया।

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अजाक निरीक्षक नरबद सिंह धुर्वे के नेतृत्व में प्र.आर. प्रशांत सोनी, जानकी प्रसाद चतुर्वेदी, आर. रामकिशोर, पुष्पेन्द्र सिंह एवं सायबर सेल प्रभारी आर. सत्यप्रकाश मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post