शहडोल:कलश यात्रा 14 मार्च दिन गुरुवार दक्षिण वन मंडल के सामने बजरंग धाम मंदिर न्यू गांधी चौक बुढार रोड शहडोल से दोपहर 2: बजे निकल जाएगी।

 

संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का रसपान होगा।

श्रीमद भागवत कथा महा पुराण भक्ति ज्ञान महायज्ञ का भव्य आयोजन।

शहडोल। मुख्यालय के नगर परिषद क्षेत्र में भव्य श्रीमद् भागवत कथा महा पुराण भक्ति ज्ञान महायज्ञ का आयोजन हो रहा है।


नगर के हृदय स्थल न्यू गांधी चौक बजरंग धाम हनुमान जी के मंदिर दक्षिण वन मंडल के सामने श्रीमद् भागवत महापुराण भक्ति ज्ञान महायज्ञ का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसके कार्यक्रम में कल भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी मोहनराम तलाब राम जानकी मंदिर से लेकर नगर भ्रमण के साथ बजरंग धाम हनुमान जी मंदिर तक कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा।


अत्यंत हर्ष के साथ अनंत कोटी ब्रह्मांड नायक श्री राधा सर्वेश्वर युगल सरकार की कृपा से दक्षिण वन मंडल शहडोल के सामने बजरंग धाम हनुमान मंदिर के संरक्षण में श्रीमद् भागवत कथा महा पुराण का आयोजन होने जा रहा है।

14 मार्च गुरुवार दिन से लेकर 20 मार्च 2024 तक समय दोपहर 3: से शाम 7: बजे तक कथा व्यास महाराज श्री राम रस रसिक श्री गर्भाचार्य जी महाराज श्री वृंदावन धाम के मुखारविंद से कथा का रसपान श्रीमद् भागवत कथा भक्त श्रवण करेंगे।

इस कार्यक्रम म आप सभी धर्म प्रेमी भक्त जनों की उपस्थिति एवं सहयोग अति आवश्यक है कथास्थल पहुंच कर पवन सांनिध्य में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

Post a Comment

और नया पुराने