शहडोल:जिला निर्वाचन अधिकारी ने अंतर्राज्यीय चेकपोस्टों का किया निरीक्षण

 जिला निर्वाचन अधिकारी ने अंतर्राज्यीय चेकपोस्टों का किया निरीक्षण


शहडोल। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरुण भटनागर ने आज लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए विधानसभा क्षेत्र जैतपुर के अंतर्राज्यीय बॉर्डर न्यूट्री (अमहा), साखी का निरीक्षण किया ।  निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निगरानी दल को निर्देशित किया कि अंतर्राज्यीय बार्डर पर आने जाने वाले वाहनों की निगरानी एवं जांच की जाए। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने पर सख्त कार्यवाही की जाए  तथा किसी  भी प्रकार  का अवैध गांजा, सोना, चांदी, शराब व अन्य नशीली पदार्थ का परिवाहन न हो और सीसीटीवी कैमरा से भी निगरानी रखी जाए। 

  निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देश दिए की निगरानी दल हेतु टेंट, पेयजल व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित रहे इसका ध्यान रखें। इसी प्रकार कलेक्टर ने लोगो से  अन्य जानकारियां भी प्राप्त की

  निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक  कुमार प्रतीक, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती ज्योति सिंह परस्ते, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत  मुद्रिका सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।

Post a Comment

और नया पुराने