शहडोल:थाना जैतपुर अंतर्गत अंधी हत्या का खुलासा

 प्रकरण के 03 आरोपी 24 घंटे के भीतर हुए गिरफ्तार

शहडोल। 28 मार्च 2024 को थाना जैतपुर अंतर्गत सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम डोंगरी टोला में खेत में अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा मृतक रामपाल सिंह को गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या कर दी गई है। सूचना पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध तत्काल धारा 302 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक शहडोल ने विवेचना एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी जैतपुर को निर्देशित किया। साथ ही प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डी.सी. सागर के द्वारा 30,000/- रू. के ईनाम की उद्घोषणा की गई।  पुलिस अधीक्षक शहडोल  कुमार प्रतीक ने घटना स्थल का निरीक्षण किया एवं उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये। 

प्रारंभिक विवेचना के दौरान कथनों एवं प्रथमतः प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर ज्ञात हुआ कि उक्त युवक का किसी लड़की से प्रेम प्रसंग था। जिसके बाद पूछताछ आदि के आधार पर 03 संदेहियों क्रमशः मनोज सिंह गोंड़ उम्र 25 साल, राजेश सिंह गोंड उम्र 24 साल एवं लतीफ खान उम्र 27 साल तीनों निवासी मैरटोला जैती थाना जनकपुर जिला एमसीबी छ.ग. को जैतपुर पुलिस ने दस्तयाब किया। जिनसे मनोवैज्ञानिक ढंग से पूछताछ करने पर उन्होंने अपराध कारित करना स्वीकार करते हुए मृतक को फोन करके बुलाना एवं राॅड व कैंची से मारकर हत्या करना बताया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

Post a Comment

और नया पुराने