महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आज विराट मंदिर में शिव भक्तो की उमड़ी भीड़
शहडोल। शहडोल जिले में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आज जिले समस्त मंदिरो में शिव भक्तो की सुबह से ही भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग का दर्शन करने के लिए महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। विराट मंदिर में आज सुबह से ही भक्तो का तांता लगा हुआ है। स्थिति यह है कि जैसे-जैसे दिन बढ़ रहा है लोगों के लंबी लाइन और बढ़ती ही जा रही है। कलचुरी कालीन विराट मंदिर परिसर में स्थापित यहां हाथों में पूजा की थाली लिए हुए श्रद्धालु लाइन में लगकर खड़े हुए हैं । मंदिर के अंदर सभी को एक-एक करके ही अंदर जाने दिया जा रहा है।


एक टिप्पणी भेजें