कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के समझाईस पर लोगों ने किया मतदान
शहडोल। आज मतदान दिवस को शहडोल जिले के जैतपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र क्रमांक 77 खाम्हीडोल, 184, 185 रामपुर बुटरा, 181 पड़रिया के मतदाताओं द्वारा अपनी समस्याओं के निराकरण ने होने से मतदान के बहिष्कार किया जा रहा था। जिस पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरुण भटनागर एवं पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक ने मौके पर पहुंचकर ग्राम वासियों की समस्याएं सुनी। जिस पर मतदान केंद्र खाम्हीडोल के मतदाताओं द्वारा गांव में लाइट, पानी, रोड की समस्या का निराकरण कराने एवं रामपुर बटुरा के मतदाताआंे द्वारा कोलमाइंस से पुनर्वास की समस्या एवं पड़रिया में पानी की समस्या, थाने के परिसीमन से संबंधित समस्याओं का निराकरण न होने से मतदान का बहिष्कार किया गया था। जिस पर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा समझाईए के पश्चात मतदान केंद्र खाम्हीडोल रामपुर बटुरा के मतदाताओं ने बात मानकर मतदान की सहमति देते हुए मतदान कर लोकतंत्र निर्माण में अपनी भागीदारी दी।
.gif)
एक टिप्पणी भेजें