मतदान कर्मियों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण दें- कमिश्नर
शहडोल। कमिश्नर शहडोल संभाग बीएस जामोद ने आज लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए शासकीय महाविद्यालय उमरिया में मतदान कर्मियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण का जायजा लिया। इस दौरान कमिश्नर ने मतदान कर्मियों से चर्चा की तथा मतदान कर्मियों के मतदान से संबंधित विभिन्न शंकाओ का समधान भी किया। इस अवसर पर कमिश्नर ने कहा कि शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से मतदान करना सभी मदान कर्मियों की जवाबदेही है। उन्होंने कहा कि मतदान दलो के मतदान कर्मी एक दूसरे के साथ समन्वय कर मतदान सुचारु रुप से संपन्न कराएं। कमिश्नर ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करें। उन्हानें कहा कि मतदान प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए मतदान अधिकारी पीठीसीन अधिकारी की पुस्तिका का गहन अध्ययन करें। पीठासीन अधिकारी पुस्तिका को बार-बार पढे़ इससे मतदान कर्मियों को मतदान कराने में सहायता मिलेगी। कमिश्नर ने कहा कि मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं करें। मतदान कर्मियों को ईव्हीएम का संचालन आना चाहिए। माकपोल के प्रक्रिया को सभी मतदान कर्मी ठीक से समझ लें। इस दौरान कमिश्नर ने शासकीय महाविद्यालय उमरिया में दिये जा रहे मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण के सभी कक्षों का निरीक्षण किया तथा प्रशिक्षण ले रहे मतदान कर्मियों से रूबरू होकर चर्चा की। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभय ओहरिया, एवं अपर कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम, संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश भी साथ रहे।

एक टिप्पणी भेजें