विशेष पुलिस अधिकारियों को दिया गया चुनाव प्रशिक्षण
शहडोल। आगामी लोकसभा निर्वाचन को के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी शहडोल द्वारा विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को विशेष पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक के निर्देशन विशेष पुलिस कर्मचारियों को निर्वाचन ड्युटी हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे वे निर्वाचन के दौरान अपने कर्तव्यों का निष्पादन अच्छी तरह से कर सकें। 15 अप्रैल 24 को पुलिस लाईन शहडोल स्थित सामुदायिक भवन में इन्हें निर्वाचन के संबंध में प्रशिक्षण प्रदाय किया गया। प्रशिक्षण में सुबेदार राजमती परस्ते के द्वारा पुलिस कर्मचारियों को आगामी चुनाव ड्युटी के दौरान उनके द्वारा किये जाने वाले कर्तव्यों से अवगत कराया गया। ड्युटी के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों और “क्या करें क्या न करें के संबंध में आवश्यक समझाईश दी गई। इससे पूर्व में भी मार्च 2024 को जिले के समस्त अधिकारी कर्मचारियों को निर्वाचन प्रशिक्षण दिया जा चुका है। प्रशिक्षण सत्र के दौरान रक्षित निरीक्षक दीपेन्द्र कुशवाह सूबेदार राजमती परस्ते एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें