ASI की मौत के बाद जागा पुलिस प्रशासन, रेत माफिया पर ताबड़तोड़ कार्यवाही
अवैध रेत उत्खनन के विरूद्ध पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही
शहडोल। शहडोल पुलिस एवं प्रशासन की टीमों के द्वारा संयुक्त रूप से अवैध रेत के उत्खनन एवं परिवहन पर बड़ी कार्यवाही की गई है। जिसके तहत सोन नदी के पौड़ीकलां घाट में अवैध रेत उत्खनन के कार्य में संलग्न 2 पोकलेन मशीन जप्त की गई हैं। इसी प्रकार बोड्डिहा घाट से अवैध रूप से ओव्हर लोड कर 23 हाईवा को पसगढ़ी रोड पर पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा जप्त किया गया है। इसी प्रकार जैतपुर थाना अंतर्गत लुकामपुर घाट पर अवैध रेत के परिवहन में संलिप्त 1 हाईवा और 4 डग्गी के विरूद्ध कार्यवाही कर 83,000 रूपये चालानी कार्यवाही की गई हैं। अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध लगातार कार्यवाहियां जारी हैं। उक्त कार्यवाही में पुलिस, माईनिंग विभाग एवं प्रशासन की टीमें शामिल रहीं।
पुलिस एवं प्रशासन के द्वारा यह कार्यवाही पहले भी किया जा सकता था। लेकिन ऐसा नहीं होता पुलिस एंव प्रशासन तब कार्यवाही करती। जब कई कोई हत्या जाता है, पुलिस प्रशासन एक्शन में दिखाई देती है। जैसे की इससे पहले भी रेत के अवैध उत्खनन पटवारी के मौत के बाद पुलिस कार्यवाही की लेकिन मामला शांत होने कार्यवाही बंद हो गई। टीक उसी प्रकार से एएसआई के मौत के बाद पुलिस लगातार रेत माफियाओ खिलाफ कार्यवाही करते हुए, रेत से भरे ओवरलोड वाहनों पर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही हैं। लेकिन इस प्रकार की कार्यवाही कुछ दिनों के लिए की जाती हैं।
Post a Comment