अयोध्या धाम को विश्व तीर्थ स्थल घोषित किया जाए
सूरज ब्रम्हे ( राष्ट्रपति एवं प्रधानमन्त्री से की मांग ) पूरी दुनिया में 116 करोड़ हिन्दू सनातनियों की आस्था का केन्द्र बिन्दु कहा जाने वाला भारत का अयोध्या धाम जो भगवान श्री राम प्रभु की जन्म भूमि है, जहां लाखों श्रद्धालु भगवान श्री राम, माता सीता जी,भगवान लक्ष्मण एवम रामभक्त हनुमान जी के दर्शन करने हज़ारों किलोमीटर दूर से आते हैं। जो आज भारत के यशस्वी प्रधानमन्त्री नरेन्द्र भाई मोदी जी एवम उत्तरप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कर कमलों से स्वर्ग सा प्रतीत होता है। अयोध्या धाम में दो दिनों के प्रवास पर अपने साथियों सहित आये नरेंद्र मोदी विचार मंच के मुख्य राष्ट्रीय महासचिव सूरज ब्रम्हे अयोध्या में भगवान श्री राम प्रभु के दर्शन कर राम भक्त हनुमान जी के दर्शन किया। दशरथ महल, कनक महल, आदि स्थानों में भ्रमण कर अयोध्या की सुन्दरता देख अति प्रसन्न्ता व्यक्त करते हुये भारत के महामहिम राष्ट्रपति जी एवम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी से मांग कि है की पूरी दुनिया के 116 करोड़ हिन्दुओं की आस्था के धार्मिक तीर्थ स्थल अयोध्या धाम को विश्व तीर्थ स्थल घोषित करते हुवे राम जन्माष्टमी में एक सप्ताह कि सरकारी छुट्टी घोषित किया जाए। श्री ब्रम्हे के साथ प्रदेश के उपाध्यक्ष केशव महाराज जी भगवाधारी, अयोध्या के जिला अध्यक्ष अंकित तिवारी, युवा शाखा के जिला अध्यक्ष राम कुमार, महाराज कृष्ण पाल, संदीप श्रीवास्तव, आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment