कमिश्नर ने कृषक सुविधा केंद्र उमड़ी का किया निरीक्षण
शहडोल। कमिश्नर शहडोल संभाग बीएस जामोद ने आज उमरिया जिले के जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत कृषक सुविधा केंद्र अमड़ी का निरीक्षण किया एवं कृषक सुविधा केंद्र अमड़ी के बारे में जानकारी ली। जिस पर कमिश्नर शहडोल संभाग को जनपद पंचायत करकेली के उप यंत्री श्री अमित यादव ने कृषक सुविधा केंद्र उमड़ी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुविधा केंद्र में किसानों के लिए उपयुक्त खाद, बीज एवं कृषि यंत्र की सुविधा प्रदान की जाएगी। इस दौरान कमिश्नर ने निर्देश दिए की कृषक सुविधा केंद्र में किसानों को कृषि कार्य हेतु उत्तम सुविधा उपलब्ध कराई जाए जिससे किसानों को खेती करने में सहायता मिल सके। इस दौरान कलेक्टर उमरिया धर्णेन्द्र कुमार जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमरिया अभय सिंह ओहरिया भी कमिश्नर के साथ रहे।
Post a Comment