शहडोल:मेडिकल कालेज के दीवारों की सीलन पर कमिश्नर ने जताई कड़ी नाराजगी

शीघ्र मरम्मत करने के दिए निर्माण एजेन्सी को निर्देश, कहा मरम्मत तकनीकी रूप से ठीक हो अन्यथा करूंगा सख्त कार्यवाही


शहडोल। कमिश्नर शहडोल संभाग  बीएस जामोद ने मेडिकल कालेज शहडोल के विभिन्न वार्डों की दीवारों में पानी के रिसाव के कारण सीलन आने पर तथा सीलन आने के कारण दीवारों का रंग काला पड़ जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। कमिश्नर ने निमार्ण एजेन्सी को निर्देश दिए हैं कि इसमें शीघ्र सुधार किया जाए। कमिश्नर ने कहा है कि दीवारों में सीलन आने के कारण मेडिकल कालेज में  इन्फेक्शन फैल सकता है। कमिश्नर का कहना था कि पानी के रिसाव को शीघ्र से शीघ्र रोकने के लिए समुचित कार्यवाही निर्माण एजेन्सी शीघ्र करें। कमिश्नर ने कहा कि मेडिकल कालेज की दीवारों से हो रहा सीपेज तत्काल रूकना चाहिए तथा भविष्य में पानी का रिसाव नहीं हो इसके लिए तकनीकी रूप से बेहतर काम होना चाहिए।


Post a Comment

Previous Post Next Post